सैदपुर जैन समाज ने बाइक रैली निकाल जताया विरोध

0
45

अवधनामा संवाददाता

तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर को ईको फ्रेण्डली जोन एवं पर्यटन क्षेत्र की जगह पवित्र जैन तीर्थ स्थल बनाने की उठाई मांग

मड़ावरा(ललितपुर)। झारखण्ड राज्य स्तिथ जैन समाज के प्रमुख तीर्थस्थल सम्मेद शिखर पर्वत को भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा झांरखण्ड राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार द्वारा शिखरजी पर्वत को ईको फ्रेण्डली जोन व पर्यटन क्षेत्र बनाये जाने का गजट जारी किए जाने का जैन समाज द्वारा सम्पूर्ण भारत देश में विरोध किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक शहर,कस्बों एवं गांवों में निवासरत जैन धर्माबलम्बियों द्वारा ज्ञापन भेजकर विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील मड़ावरा के ग्राम सैदपुर में निवास करने वाले जैन समाज द्वारा सैदपुर से मड़ावरा तक एक बाइक रैली निकालकर अपना विरोध जताया हाथों में सम्मेद शिखर जी को पवित्र तीर्थस्थल बनाये जाने की मांग के साथ ही पर्यटन क्षेत्र बनाये जाने के विरोध के नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे बाइक सवार जैन श्रद्धालु सम्मेद शिखर हमारा है, हमको प्राणों से प्यारा है के नारे लगाते हुए चल रहे थे बाइक रैली के तहसील मड़ावरा मुख्यालय पहुंचने पर तहसीलदार मड़ावरा को ज्ञापन सौंपकर सम्मेद शिखर पर्वत को पवित्र जैन तीर्थ स्थल बनाये जाने व केंद्र व झांरखण्ड सरकार के पर्यटन क्षेत्र बनाये जाने के गजट को शीघ्र ही वापिस लेकर शिखर जी सिद्धक्षेत्र की पवित्रता से खिलवाड़ न किये जाने की मांग की गयी इस दौरान सैदपुर दिगम्बर जैन समाज दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्तिथ रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here