Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसाईं ज्योति ने एक्शन एड के सहयोग से स्थापित किया कोविड केयर...

साईं ज्योति ने एक्शन एड के सहयोग से स्थापित किया कोविड केयर सेटर

अवधनामा संवाददाता

जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा धर्म कोई नहीं है : राज्य मंत्री

आक्सीजन फॉर इंडिया इनीसिएटिव प्रतिध्वनि एवं एक्शन एड ने उपलब्ध कराए पलंग व आक्सीजन कन्सनट्रेटर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा में तैयार हुआ 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

 ललितपुर (Lalitpur)। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखौरा ललितपुर में आक्सीजन फॉर इंडिया इनीसिएटिव प्रतिध्वनि, एक्शन एड ला कैक्सिया फाउण्डेशन, वर्क फॉर प्रोगरेस एवं एक्शन एड इण्डिया के सहायोग से साई ज्योति संस्था द्वारा कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ मनोहर लाल पंथ राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश  द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने की। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था एक्शन एड के सहयोग से साई ज्योति संस्था द्वारा कोविड केयर सेंटर 10 बैड एवं 10 आक्सीजन कन्सनट्रेटर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा में स्थापित किया गया जो स्थानीय लोगों के लिये कोरोना से बचाव ने बडी भूमिका का निर्वाहन करेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विचार व्यक्त करते हुये राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि एक्शन एक के सहयोग से साईं ज्योति संस्था द्वारा स्थापित कोविड-19 सेंटर स्थानीय लोगों को  कोविड से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 10 वेड और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर के माध्यम से स्थानीय लोगों को कोरोना से लड़ाई में सहयोग मिलेगा। राज्य मंत्री ने कहा समय और आवश्यकता के अनुसार की गई समाज की सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और इस तरह की सेवा जो निस्वार्थ भाव से की जाती है उसका परिणाम अवश्य ही सुखद और सार्थक मिलता है। राज्य मंत्री ने वैक्सीनेशन की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश में जो वैक्सीन लगाई जा रही है वह कोरोनावायरस से बचाओ में अत्यधिक कारगर है। राज्यमंत्री में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चर्चा करते हुए कहा कि उससे बचाव के लिए हमें शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा यह बात सही है कि दूसरी लहर के आने के पहले तैयारी में हमसे कुछ चूक हुई थी लेकिन तीसरी लहर से अपनी जनता के बचाव के लिए हम किसी तरह की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. उन्होंने कहा तैयारियों के क्रम में एक्शन एड  एवं साईं ज्योति संस्था द्वारा तैयार किया गया कोबिड केयर सेंटर कोरोना से लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने एक्शन एड एवं साईं ज्योति संस्था की सराहना करते हुए कहा कि आपने कोविड-19 महामारी के समय हमारे समुदाय के लिए जो सहयोग किया है ललितपुर की जनता उसके लिए हमेशा आपकी आभारी रहेगी। श्री कुशवाहा ने सभी उपस्थित  साथियों से कहा कि आप स्वयं वैक्सीनेशन कराएं अपने परिवार एवं अपने आसपास के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराएं क्योंकि वैक्सीनेशन अगर किसी एक भी व्यक्तिगत छूट गया तो हमारी कोरोना के प्रति जंग कमजोर पड़ेगी.

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के सोनी सामुदायिक स्थास्थ्य केन्द्र जखौरा ने कहा कि मै साई ज्योति संस्था एवं एक्शन एड का आभारी हूँ जिन्होने क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिये सहयोग करने हेतु हमारे अस्पताल को चुना है मै पूरा प्रयास करूंगा कि हमारे अस्पताल में आने वाले हर मरीज को स्वास्थ्य की पूरी सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश ने विकास विभाग की ओर से आश्वस्त किया कि विकास विभाग पूरा सहयोग कर कोविड केयर सेटर को बेहतर तरीके से संचालित करने में पूरा योगदान देगा उन्होने आशा व्यक्त की इससे आने वाले समय में मरीजो को बडी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा की टीकाकरण में भी इनका विभाग अपने सभी साथियों के साथ दूर दराज गाँव तक क्लस्टर अप्रोच में काम कर पहुच रहा है.

एक्शन एड के रीजनल मैनेजर खालिद चौधरी ने कहा एक्शन एड द्वारा पूरे भारत में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी ना आने पाए इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा एक्शन एड ने पूरे भारत में 6000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं लगभग इतनी ही अन्य सामग्री पलंग ऑक्सीमीटर थर्मामीटर मस्क N95 मस्क आदि का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा एक्शन एड  का पूरा प्रयास है कि हम तीसरी लहर में किसी भी तरह के नुकसान को रोकने में अपने आप को सक्षम बना पाए.

इस अवसर पर साई ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये साई ज्योति संस्था द्वारा आक्सीजन फॉर इंडिया इनिसिएटिव प्रतिध्वनि, ला कैक्सिया फाउण्डेशन, वर्क फॉर  प्रोगरेस एवं एक्शन एड इण्डिया के सहायोग से कोविड केयर सेटर की स्थापना की गई है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह सेंटर लोगों के लिये उपयोगी साबित होगा। उन्होने कहा कि एक्शन एड एवं साई ज्योति का प्रयास होगा कि आगामी तीसरी लहर में किसी भी मरीज को किसी भी तरह की समस्या न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राज्नीश राय ने अपने विचार रखे.  स्वास्थ्य विभाग से डॉ आर एन सोनी, डॉ प्रदीप यादव,  डॉ अमित तिवारी, अतुल दुबे, भूपेंद्र सिंह, योगेन्द्र कुमार, मंशन यादव, एक्शन एड एवं साई ज्योति संस्था के राजन, राजेन्द्र निगम पुष्पेन्द्र, रमन शर्मा,  जोगेन्द्र सिह,  विनय श्रीवास्तव, मुकेष राजपूत, रमेश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र पाण्डे , कमलेश, राहुल. नन्दलाल, सीता राम, शिव सिंह. भूपेंद्र नायक, बृषभान सिंह रवि झा आदि विषेश  रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश रिछारिया ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular