गुरुद्वारा साहिब में साधु संतों ने किये दर्शन सुना गुरबाणी कीर्तन व पाठ

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

 
ललितपुर। बनारस से महामंडलेश्वर संतोषदासजी सतुआ बाबा व श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर के महंत गंगादासजी महाराज, सिद्धपीठ तुवन मंदिर सरकार के महंत रामलखनदासजी ने गुरुद्वारा साहिब में श्रीगुरुग्रंथ साहिबजी के आगे माथा टेका। गुरुद्वरा साहिब में श्रीगुरु अर्जुनदेव के पवित्र शाहीदी पर्व पर चल रहे 40 दिवसीय श्रीसुखमनी साहिबजी के पाठ का व गुरुबाणी कीर्तन का आनन्द प्राप्त किया। पूज्य बापूजी की रामकथा जो कि चोकाबाग ललितपुर में 30 अप्रैल से 8 मई तक चलेगी समस्त संगत को आने का आमंत्रण दिया। श्रीगुरुसिंह सभा प्रबन्धक कमेटी ने महामंडलेश्वर सन्तोषदास सतुआ बाबाव नृसिंह मन्दिर के महंत गंगादासजी महाराज व तुवन मन्दिर के महंत रामलखन दास को सरोपा भेट किया। इस अवसर पर मुख्य ग्रन्थि ज्ञानी हरविंदर सिंह व परमजीत सिंह ने गुरबाणी का कीर्तन राम राम बोल राम राम का जस गायन किया। उपरान्त अरदास व गुरुजी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक रावत, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, कोस्तुभ चौबे, धर्मेंद्र उर्फ रूपेश पार्षद आदि को सरोपा देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, संरक्षक जितेंद्र सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, मंत्री मनजीत सिंह एड., चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, पर्सन सिंह, वीरेंद्र सिंह बी.के., जगजीत सिंह, राजू सिंधी, आनन्द सिंह, सुरेंदर सिंह अरोरा, हरजीत सिंह, सुरजीत सिंह खालसा, गुनबीर सिंह, नरेंद्र सिंह सलूजा, सुरजीत सिंह सलूजा, अशोक रावत, प्रबल सक्सेना, अवतार सिंह, मनजीत सिंह परमार, दलजीत सिंह, मनमीत सिंह सलूजा, सतनाम सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह, तेजवन्त सिंह, सानू सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here