महोबा । रामनवमी को लेकर शहर में जगह जगह भगवा ध्वज की दुकानें सज गई हैं। इतना ही नही मार्गों के दोनो तरफ शहर में भव्य सजावट की जा रही है साथ ही बिजली की आकर्षक सजावट कई स्थानों पर कर दी गई है। अन्य मार्गों पर भी बिजली की सजावट और भगवा ध्वज लगाने का काम चल रहा है, जिसके चलते समूचा शहर भक्तिमय नजर आने लगा है। दुकानों के अलावा सड़क किनारे फुटपाथ पर भी लोग भगवा ध्वज, बैंनर, कपड़े और गमछे बेच रहे हैं।
रामनवमी को लेकर हिन्दू भाईयों में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। युवा टोली बनाकर रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं। युवाओं ने रामनवमी को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है, स्थिति यह है कि भारी संख्या में दुकानदारों ने भगवा ध्वज बेचना शुरू कर दिया है, जिससे इन दुकानों और फुटपाथ पर झंडे गमछा बेचने वालों की अच्छी खासी बिक्री होने लगी है। यही वजह है कि झंडा, बैनर और गमछो की नई नई दुकानें खुलती जा रही है। शहर के चारो तरफ भगवा कलर के कपड़ों और ध्वज से दुकानें पटी पड़ी हैं।
राम नवमी को लेकर युवा अपने अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों में भी छोटे छोटे भगवा कलर के झंडे लगाने के लिए खरीददारी कर रहे हैं, जिससे छोटे झंडों की भी बिक्री बढ़ गई है। इतना ही नहीं सारा दिन शहर के अलग अलग मार्गों पर भगवा ध्वज से सजे डीजे राम धुन और भक्ति मय गीत सुनाते हुए सड़क से निकल रहे हैं, जिससे डीजों की जोरदार आवाज से पूरा शहर गूंजने लगता है। छोटे छोटे बच्चे भी हाथ में भगवा कलर के झंडे झंडियां लिए घूम रहे हैं।