सुरक्षा उपकरण दुर्घटनाओं को कम नहीं करेगा, मगर शारिरीक नुकसान जरूर कम होगा—–आर पी सिंह

0
151

अवधनामा संवाददाता

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान का समापन समारोह संपन्न

सोनभद्र/ अनपरा  हिंडालको रेनूसागर पावर डिवीजन रेणुसागर प्रेक्षागृह में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान समापन समारोह का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत आदित्य बंदना के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात सड़क सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलाई गयी। इसी कड़ी में विद्यालय के बच्चों द्वारा सुरक्षा से संबंधित गीत गाया गया जिसके बोल थे सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है ,सड़को पर अक्सर दुर्घटना होती है। इसके अलावा बच्चों ने अपना हुनर दिखाते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नाटक प्रस्तुत किया जो अत्यंत सराहनीय रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रेक्षागृह गूँज उठा I तत्पश्चात ऑफ द जॉब सेफ्टी टीम की महिलाओ द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित गीत गया जिसका दर्शको ने भूरी भूरी प्रसंशा की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीज़न के प्रमुख आर पी सिंह ने कहा की मानव जीवन बहुत ही कीमती है इसलिए हम सभी को सुरक्षा को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए तथा उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी विभाग व ट्रांसपोर्ट विभाग ने जो मुहिम चलाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया है वह काबिले तारीफ है, इस सड़क सुरक्षा रैली व तमाम अभियान में महिला मंडल की सदस्याओं के अलावा घरेलू महिलाओं ने भी जो बढ़ चढ़कर भाग लिया वह यह दर्शाता है कि हमारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सार्थक हुआ है ,मुख्य अतिथि ने कहा कि सेफ्टी बेल्ट व हेलमेट लगाना बेशक दुर्घटनाओं को कम नहीं करेगा, मगर शारिरीक नुकसान जरूर कम होगा, इसलिए हमें ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी इसकी नसीहत देनी चाहिए जिससे दुर्घटना न हो I इसी क्रम में मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने कहा कि जब भी हम यात्रा करें तो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें इससे हम सुरक्षित रहकर दूसरे को भी सुरक्षित रख सकते हैं, यात्रा के दौरान सुरक्षा संकेत का जरूर ध्यान रखें व सड़क सुरक्षा नियमो को अपने बहुमूल्य जीवन में आत्मसात करे। इस कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी कैप्टन रोहित देव फरासी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के तहत पूरे कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया तथा कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा की जानकारी हो सके, मुख्य अधिकारी ने प्रेक्षागृह लॉन में लगाए प्रदर्शनी का अतिथियों को अवलोकन भी कराया। कार्यक्रम के संयोजक ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समापन के पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा क्वीज कम्पटीशन नुकक्ड़ नाटकआदि में भाग लेने वाले प्रति भागियो को पुरस्कृत किया गया। सिक्योरिटी विभाग के हेड कर्नल जयदीप मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान में सभी के सहयोग की सराहना की तथा कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है यदि टीम भावना से किया जाय ,आज उसी का प्रतिफल है कि यह कार्यक्रम इतना सफल हुआ और लोगो के दिलो में बस गया। अंत में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिशिता महिला मंडल रेणुसागर की प्रमुख इंदू सिंह, शैलेश विक्रम सिंह ,गुलसन तिवारी , समीर आनंद , मनीष सिंह, अरविन्द सिंह,सुबोध दवे,संदीप यावले,कुमार हर्षबर्धन,आर सी पांडेय शैलेन्द्र सिंह, के आर संतोष के आलावा अन्य विभागों के प्रमुख व महिला मंडल की तमाम सदस्याए उपस्थित थी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here