सुरक्षित दवा, भरोसा स्वास्थ्य का- राजेश

0
113

अवधनामा संवाददाता

फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है – डॉ यादव
फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत
हाटा, कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरुवार को फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से एक व्यक्ति को दवा खिलाकर शुरुआत की गयी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह दवा फाइलेरिया के परजीवियों को मार देती है और हाथीपांव व हाइड्रोसील जैसी बीमारी से बचाने में मदद करती है। यह दवा पेट के अन्य खतरनाक कीड़ो को भी खत्म करती है। यह सुरक्षित दवा,भरोसा स्वास्थ्य का है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एल बी यादव ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। उन्होंने ने कहा कि व्यक्ति किसी भी उम्र में इस रोग से संक्रमित हो सकता है। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के बाद बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष लग सकते है। डॉ यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली उम्र के अनुसार खिलायी जाती है, 2 से 5 वर्ष तक आयुवर्ग को 1 गोली डीईसी व 1 गोली एल्बेंडाजोल, 5 से 15 वर्ष के आयुवर्ग को 2 गोली डीईसी व 1 गोली एल्बेंडाजोल तथा 15 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों को 3 गोली डीईसी व 1गोली एल्बेंडाजोल की दी जायेगी। फाइलेरिया मुक्ति अभियान 12 मई से आगामी 27 मई तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीलमणी यादव, बीपीएम राहुल श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्र, सतीश सिंह, आयुष्मान मित्र गबिश उपाध्याय, कार्तिकेय पांडेय,अरविंद दुबे, लाल साहब सिंह, अजय यादव, संतोष कुमार, मुनीब अहमद, ज्योति गुप्ता, विमला शर्मा आदि उपस्थित रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here