रोड सेफ्टी के लिए सेफ लाइफ फाउन्डेशन ने दिया फस्ट रिसपांडर का प्रशिक्षण

0
1089

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. मुख्य सचिवए उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के पंचम् दिवस शुक्रवार को उप्र शासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार समस्त 75 जनपदों को जोड़ते हुए बसए ट्रकए टैम्पोए टैक्सीए आटो एवं ई.रिक्शा चालकों एवं आवेदकोंए वाहन स्वामियों को एनजीओ सेफ लाइफ फाउन्डेशन के सहयोग से दोपहर 12 बजे परिवहन कार्यालय के रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस हाल में फस्ट रिसपांडर का प्रशिक्षण दिया। उक्त के पश्चात एक प्रश्नकाल का आयोजन कियाए जिसमें उपस्थित वाहन चालकों द्वारा पूॅछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराई। उक्त कार्यक्रम में बसए ट्रकए टैम्पोए टैक्सीए ऑटो एवं ई.रिक्शा चालकों एवं आवेदकोंए वाहन स्वामियों आदि लगभग 200 लोगो को थ्प्त्ैज् त्म्ैच्व्छक्म्त् का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ आलोक कुमारए सम्भागीय निरीक्षक;प्रविधिकद्ध पंकज तथा कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित हुए। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जनमानस में पेम्फलेट्सए स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।

एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प
एआरटीओ आलोक कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि ष्ष् दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। तेज रफतार से वाहन नहीं चलायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलायेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मद्द हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। ष्ष्

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here