एंबुलेंस में ही कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

0
168

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज,बाराबंकी। गर्भवती को अस्पताल लाते समय अधिक प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस की टीम ने सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया है। प्रसव के बाद एंबुलेंस में जैसे ही बच्चें की किलकारी गूंजी। उसे सुन बच्ची की मां समेत अन्य स्वजन के चेहरों में खुशी छा गई और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
रामनगर थाना क्षेत्र भैरमपुर गांव निवासी अफताब की पत्नी फुलजहां को अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। गांव पहुंची टीम गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रही थी। गांव के बाहर निकलते ही उसे अचानक ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। यह देख तत्काल ईएमटी ने एंबुलेंस को किनारे लगवाया और उसमें तैनात मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) राहुल ने चालक प्रदीप के साथ समझदारी का परिचय देते हुए प्रसूता का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस के ही अंदर कराया। इस प्रसव के दौरान महिला ने बच्चें को जन्म दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here