Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसफदरगंज पुलिस पर पिटाई व तोड़फोड़ का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से...

सफदरगंज पुलिस पर पिटाई व तोड़फोड़ का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार

 

अवधनामा संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। घरौनी को लेकर एक माह से चल रहे बिवाद में थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा घरों मे घुसकर महिलाओं लड़कियों की पिटाई की गई। आरोप लगाते हुए अभद्रता तोड फोड़ के विरोध में दर्जनों महिला पुरुष बच्चे तहसील पंहुच कर पुलिस का विरोध करने लगे। उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने पीड़ितों को सुनकर पुलिस उपाधीक्षक सदर थानाध्यक्ष सफदरगंज आदि अधिकारियों से कहा है कि मौके पर पूर्व की भांति यथा स्थिति बनी रहेगी किसी भी पक्ष द्वारा नया निर्माण नही करवाया जायेगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार की सुबह 8 बजे गोली चलने की गलत सूचना पर पहुंची थाना सफदरगंज पुलिस ने मदरहा गांव पंहुच तीन घरो के पल्ले तोडकर बरतन खटिया तोड दी मेंथा ऑयल जमीन पर फेक दिया तथा महिलाओं लड़कियों से अभद्रता पूर्वक बात करते हुए उनकी पिटाई कर दी।तथा दो बृद्व व नाबालिग लड़कों को थाना सफदरगंज पुलिस पकड ले गयी है। चार पांच घंटों तक तहसील के मुख्य गेट पर बैठे पीड़ित जैसे ही उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह पंहुची सभी ने उनसे आप बीती सुनाई एसडीएम ने तुरन्त लेखपाल दीपक नाथ पाण्डेय अमरेश शुक्ला आदि को अपने कार्यालय तलब कर वस्तु स्थिति जानी और घरौनी के बाबत कडी फटकार लगाते हुए कहा कि मौके पर पुलिस के साथ जाओ गरीबों के वर्षों से चले आ रहे कब्जे को वैसे ही करवा कर यथा स्थिति कायम कराओ ‌उपजिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक सदर से दूरभाष पर वार्ता करके पुलिस पर अभद्रता एंव पिटाई करने के आरोप की जांच कराने एंव शांति ब्यवस्था तथा मौके पर यथा स्थिति बनाये रखने की बात कही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular