मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने पालिका अधिकारियों को दिया ज्ञापन

0
52

 

Safai workers gave memorandum to the municipal authorities regarding the demands

अवधनामा संवाददाता

देवबंद (Deoband)  उत्तर प्रदेश प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका के अधिकारियों को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगें रखी। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष कुलदीप लहरी और महामंत्री देवानंद के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार व स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सातवें वेतन के एरियर का भुगतान कराने, सेवानिवृत्त सफाईकर्मियों को सातवें वेतन का बकाया एरियर दिलाने, ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को फरवरी और मार्च माह का वेतन एक साथ दिलाने, कर्मचारियों को बकाया बोनस 3200 रुपये एकमुश्त दिए जाने, सभी कर्मचारियों और मृतक कर्मियों के परिवारजनों को बकाया रुपयों का भुगतान कराने की मांग की। सफाईकर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। पालिका अधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष व एसडीएम से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजू गांगुली, मनुज कुमार, सीताराम, नरेंद्र, बिरला सूद, प्रदीप, सौरभ आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here