उरुवा शिक्षक संकुलों की अगस्त माह की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न.

0
103

अवधनामा संवाददाता

बैठक में जिले से एसआरजी डॉ.प्रशांत ओझा,वंदना श्रीवास्तव व विनोद मिश्र ने किया प्रतिभाग
प्रयागराज (Prayagraj): राज्य परियोजना के निर्देशानुक्रम में विकास खण्ड उरुवा,प्रयागराज के समस्त शिक्षक संकुलों की एक ऑनलाइन बैठक 10 अगस्त को खण्ड शिक्षा अधिकारी,उरुवा एवं सभी ए.आर.पी.के साथ की गई। बैठक में सभी 40 शिक्षक संकुल और चारों एआरपी उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त बैठक में जनपद से एस.आर.जी.डॉ.प्रशांत ओझा, वंदना श्रीवास्तव तथा जिला समन्वयक(प्रशिक्षण) विनोद मिश्र भी जुड़े। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी,उरुवा राजेश यादव जी ने किया जबकि उसका संचालन एआरपी(विज्ञान) सुनील कुमार शुक्ल ने किया। जनपद से जुड़े जिला समन्वयक ने जहाँ शिक्षक संकुलों को विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं मिशन प्रेरणा की सम्यक जानकारी देते हुए उसे समुदाय के प्रत्येक सदस्यों तक पहुंचाने की शिक्षक संकुलों से अपेक्षा की। वहीं एसआरजी डॉ.प्रशांत ओझा ने शिक्षक संकुलों को उनके कार्य एवं दायित्वों के संदर्भ में सम्यक जानकारी दी और सभी से इस माह डी.सी.एफ.भरने की अपेक्षा की। एआरपी सुनील शुक्ल ने सभी शिक्षक संकुलों को प्रेरणा लक्ष्य एप्प, दीक्षा एप्प एवं रीड अलांग एप्प को ठीक तरह से डाउनलोड करने का तरीका,उनकी उपयोगिता और उनके उपयोग करने का तरीका बताया। उन्होंने उक्त एप्प पर चर्चा करते हुए शिक्षक संकुलों से कहा कि इस कोविड के दौर में ये एप्प हमें वरदान के रूप में प्राप्त हैं। जिनका सम्यक उपयोग कर हम इस समय जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बन्द हैं,उन्हें शिक्षण की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें ग्रेड कॉम्पिटैन्ट बना सकते हैं।उन्होंने सभी शिक्षकों के मोबाइल में इन एप्प्स के अनिवार्य रूप से होने और उनका उपयोग करना सुनिश्चित करने हेतु शिक्षक संकुलों से अपेक्षा की। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को मिशन प्रेरणा के तहत आने वाली क्विज कांटेस्ट की लिंक से छात्रों को अधिकाधिक प्रतिभाग कराने पर बल दिया तथा इसका तरीका भी बताया। एआरपी राजेश मिश्र ने मुहल्ला पाठशाला के संचालन के तरीके और उसकी अनिवार्यता पर बल दिया तथा कहा कि प्रत्येक विद्यालय के सभी छात्र किसी न किसी माध्यम से शिक्षण की मुख्यधारा से जुड़ें,यह सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार एआरपी प्रीतम दास ने ई-पाठशाला के कंटेंट की अधिकाधिक पहुँच छात्रों तक सुनिश्चित करने एवं एआरपी विमलेश यादव ने छात्रों को डीडीयूपी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों को देखने के लिए प्रेरित करने हेतु जन जागरूकता लाने के लिए कहा। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी,उरुवा राजेश यादव ने सभी शिक्षक संकुलों से मिशन प्रेरणा की प्रत्येक अपेक्षाओं को पहले स्वयं के स्कूल में सम्यक तरीके से पूरा करने हेतु कहा फिर उसे दूसरे से अपेक्षा करने की बात की। उन्होंने कहा कि सभी 40 शिक्षक संकुल सर्वप्रथम अपने-अपने विद्यालयों को एक आदर्श और मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करना सुनिश्चित करें तभी वे अन्य को प्रेरित कर पाएंगे।उन्होंने सभी को लगन और मेहनत के साथ एक-एक छात्र पर कार्य करने और उसे प्रेरक बनाने हेतु व्यवस्थित कार्ययोजना के साथ कार्य करने की हिदायत दी और कहा कि जब सभी शिक्षक एक मुहिम की तरह ऐसा करना सुनिश्चित करेंगे तभी हमारा विकास खण्ड प्रेरक विकास खण्ड बन पाएगा। उन्होंने विद्यालयों में सक्रिय लर्निंग कार्नर और संवृद्ध पुस्तकालय अनिवार्य रूप से होने और कक्षा कक्षों हेतु प्रेषित सामग्री को कक्षाकक्ष की दिवारों पर अनिवार्यतः चस्पा होना सुनिश्चित करने को कहा। अन्त में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने जनपद से जुड़े सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए सभी एआरपी एवं शिक्षक संकुलों को बेहतर कार्य के लिए अपनी अग्रिम बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here