अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-Kheri)। नगर में जल भराव की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न नालो व नालियो की सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रातः नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद में नाले की सफाई का कार्य चल रहा था। सफाई कर्मी भी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे। मोहल्ले के ही एक परिवार के कुछ लोगो द्वारा नाले की सफाई कर रहे एक कर्मचारी को डाटते हुए कहा कि नाला सही से साफ होना चाहिए नही ंतो तुम लोगो की खैर नही है तुम लोग सिर्फ ऊपर-ऊपर ही साफ कर चले जाते हो। जिस पर कर्मचारी ने कहा कि साहब हम अपना काम पूरी इमानदारी से कर रहे है। आप लोग भी गन्दगी नाले में न फेंका करे। जिस पर उक्त परिवार आग-बबूला हो उठा और सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी। पिटाई से क्रोधित बाल्मीकि समाज द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर परिवार के लोगो पर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर सभी लोगो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हड़ताल कर दी है। बाल्मीकि समाज द्वारा प्रशासन से मांग की गयी है कि जब तक उक्त लोगो के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होती और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है वो नगर की सफाई का कार्य नहीं करेंगे।