ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा सुल्तानपुर
सुलतानपुर।मामला तहसील क्षेत्र के खडौरा में नियुक्त सफाई रहते हैं लापता नहीं हो रहा गांव की साफ सफाई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है सफाई कर्मी को ग्रामीणों के द्वारा कई बार सूचना दिया गया लेकिन उसके बावजूद राम पूजन गांव में दिखाई नहीं देते हैं।अबुलैस अहमद के घर से लेकर तौहीद अहमद के मशीन चकरोड घासो का अम्बार और ग्राम प्रधान राम समुझ व ब्लाक की आला अधिकारी भी सफाई कर्मी को बचाने में महारत हासिल करना चाह रहे हैं। जब सफाई कर्मी से फोन पर बात करने की ग्रामीण कोशिश करते हैं तो उसको भी फोन काट देते हैं और बात नहीं करते हैं जब इस मामले में उच्च अधिकारी से बात किया तो वह भी सफाई कर्मचारी को बचाने के लिए लीपापोती करते हैं मामला रास्ते की साफ सफाई बेहद जरूरी है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सूचना दिया गया लेकिन सूचना पर आते नहीं है और ना ही कई महीनों से गांव में दिखाई देते हैं ग्राम पंचायत सचिव प्रिया सिंह के द्वारा ऑनलाइन शिकायत करने पर लगाती हैं। फर्जी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देकर गुमराह किया जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।