Spider Man 4 में हुई Sadie Sink की एंट्री

0
12

मार्वल यूनिवर्स की सफल फ्रेंचाइजी में से एक स्पाइडर मैन की फ्रेंचाइजी अब आगे बढ़ रही है। स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता टॉम हॉलैंड एक बार फिर से अपने इस किरदार में ढलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। स्पाइडर मैन की फ्रेंचाइजी में उन्हें स्ट्रेंजर थिंग्स में नजर आईं एक्ट्रेस सैडी सिंक ज्वाइन कर रही हैं जिस पर फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा है।

‘स्पाइडर मैन’ के एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट्स आए, जिसे ऑडियंस ने बेहद प्यार दिया है। ‘स्पाइडर मैन’ सीरीज के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस ये जानकर जरूर खुश होंगे कि इस फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस शुरू हो चुकी है।

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ‘स्पाइडर मैन-4’ में इस बार एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्ट्रेंजर थिंग्स में ‘मैक्स’ की मुख्य भूमिका अदा कर चुकीं अभिनेत्री सैडी सिंक इस फिल्म की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर रही हैं। जैसे ही उनके ‘स्पाइडर मैन-4′(Spider Man 4) से जुड़ने की खबर सामने आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के किरदार को लेकर हलचल शुरू हो गई।

स्पाइडर मैन 4 में क्या होगा Sadie Sink का किरदार?

डेडलाइन की एक खबर के मुताबिक, सैडी सिंक के इस फिल्म से जुड़ने की खबर तो सामने आ गई है, लेकिन टॉम हॉलैंड स्टारर इस फिल्म में उनका क्या किरदार होगा, ये मेकर्स ने अभी तक रिवील नहीं किया है।

स्पाइडर मैन 4 में स्ट्रेंजर थिंग्स एक्ट्रेस के किरदार को लेकर मार्वल यूनिवर्स ने भले ही अभी तक सस्पेंस बना रखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर तो सैडी सिंक का नाम सामने आते ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि इस फ्रेंचाइजी में उनका किरदार किस तरह का हो सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here