रामनगर तहसील के एक गांव में हाे रहे अवैध खनन की उपजिलाधिकारी से शिकायत

0
251

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमोली हिसामपुर तेलवारी में चल रहे पीली मिट्टी के अवैध खनन से बाबू सिंह काका मार्ग पूरी तरह ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है। वहीं स्कूली बच्चों काे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक सप्ताह से उपरोक्त गांव में मिट्टी का खनन जारी है। प्रशासन द्वारा इन ओवरलोड डंफरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बाबू सिंह काका मार्ग की चौड़ाई कम होने के चलते इन डंपरों के चक्कर में स्कूल बसें भी फंसी रहती हैं। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी साइकिल सड़क के नीचे उतार कर खड़ा होना पड़ता है। अन्यथा दुर्घटना का शिकार हाे सकते हैं। इन डंपरों के द्वारा उड़ाई जाने वाली धूल से ग्रामीण भी काफी आहत हैं। तेलवारी निवासी सत्येंद्र सिंह व भगवान बक्श सिंह ने उप जिलाधिकारी काे लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि प्रशासन की बगैर अनुमति के खनन माफियाओं द्वारा अवैध पीली मिट्टी का खनन जोरों पर जारी है। सहकारी चक मार्गों को भी नहीं बक्शा जा रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि गाटा संख्या 681 182 183 मेरी जमीन है जिस पर जबरन ओवरलोड डंफर निकाल रहे हैं। मना करने पर दबंगई दिखाते हैं। वे कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता। इस पर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here