सीतापुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने सौपा ए0डी0एम0 को ज्ञापन कहा कार्यवाही नही तो 30 दिसम्बर को होगी पदयात्रा। परिषद अध्यक्ष एवं संम्पादक राजेश कुमार सिद्धार्थ ने लोकतंन्त्र के चैथे स्तभ के सिपाही विनोद यादव के निधन पर दो मिनट के लिए शोक सभा का आयोजन किया लक्ष्मीकान्त बाजपेई, अरून कुमार, शुक्ला ममता तिवारी निर्दोष तिवारी, श्या मजी शुक्ला, सूरज राय आदि वरिष्ठ पत्रकारो ने सच्ची श्रंद्धाजली देते हुए आत्मा को शांति ईश्वर से प्रार्थना की ।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने ए0डी0एम0 सीतापुर को ज्ञापन देते हुए परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि बडे दुख के साथ कहना पड रहा है कि भाजपा सरकार में गरीबो की कोई नही सुन रहा है पुलिस और अधिकारी पीडितो की समस्या नही सुनते है कई ज्ञापन दिये जा चुके है पर भी कोई कार्यवाही नही की गयी है शर्म की बात यह है कि थाना मछरेहटा मे मुकदमा अ0सं0-293/2020 धारा-304,328 आई0पी0सी0 दिनांक 29.09.2020 को अभियोग विपक्षी शिवबालक, पुत्र कल्लू के नाम अभियोग पंजीकृत है परन्तु तमाम साक्ष्यो गवाहो के बावजूद थानाध्यक्ष मछरेहटा अपराधियो को गिरफतार करने के बजाये अपराधियो का संरक्षण दे रहे है जो कताई बर्दास्त नही किया जायेगा वही पर ग्राम कन्डी चाॅदपुर फूलकली पत्नी फूलचन्द्र के घर मे असलहे लेकर लूट पाट करने के लिए अपराधियो के विरूद्ध मुकदमा नही दर्ज किया गया और घूस मांगने वाले पी0एल0पी0 अधिकारी विपिन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बेरोजगार सृजन के अन्र्तगत ऋण स्वीकृत नही की गयी तो आगामी 30 दिसम्बर को विकास भवन सीतापुर के सामने से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आवास तक पदयात्रा किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन व आपकी होगी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पार्वती ने कहा कि भाजपा सरकार में एक महिला की गोद सूनी करने वाले हत्यारे को थाना मछरेहटा संरक्षण दे रही है और इतना ही नही फूलकली के घर में लूट करने वाले अपराधियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही ह ैअब महिलाओं का उत्पीडन कताई बर्दास्त नही किया जायेगा। महिला सचिव रजनी राज ने कहा कि अब जुल्म कताई बर्दास्त नही है इसके लिए सभी बहने आगामी 30 दिसम्बर को सीतापुर की संडको पर उतरने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मनोज कुमार, अवधेश कुमार रामप्यारी सुनीता देवी बैजन्ती देवी सुभाष कुमार, रामनाथ जयपाल रामकुमार संदीप आदि कार्यकर्ताओ ने कहा अगर न्याय नही मिला तो आगामी 30 दिसम्बर को पदयात्रा किया जायेगा।