सदभावना दिवस शपथ ग्रहण आयोजित

0
107

 

अवधनामा संवाददाता’

प्रयागराज :  महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तभर मध्यम रेलवे मुख्याआलय, इलाहाबाद के प्रांगण में ”सदभावना दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तदर मध्य  रेलवे श्री प्रमोद कुमार ने उपस्थित सभी विभागाध्यमक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ”सदभावना दिवस” की निम्नक शपथ दिलायी:-
“मैं प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि मैं जाति, सम्प्रददाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मसक एकता और सदभावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यरमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी”।
इस अवसर पर मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस प्रकार के कार्यक्रम प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मण्डल में भी आयोजित किये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here