शिविर में एलोपैथ आयुर्वेद और होम्योपैथ के डाo रहे मौजूद
लोटन सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य नारी शस्क्त परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक श्याम धनी राही ने फीता काटकर किया। शिविर में स्टाल भी लगाए गए। जहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। उद्घाटन करने के उपरांत सदर विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को योजनाओं की जानकारी तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर उन्हें लाभ पहुंचाना है।
जिसके क्रम में प्रधान मंत्री जी के जन्मदिन पर यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन दो अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग के तरफ से तमाम स्टाल लगाए गए। शिविर में गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई। मेडिसिन, बाल रोग, नाक, कान, गला रोग आदि से संबंधित मरीजों की जांच कर उन्हें दवाये दी गई।
शिविर में एलोपैथ के अलावा आयुर्वेद और होम्योपैथ विभाग के लोगों ने स्टाल लगाए। सीएमओ डॉ रजत कुमार चौरसिया ने कहा कि स्वास्थ्य नारी शस्क्त परिवार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया गया ताकि गरीब परिवार के लोग नि शुल्क दवा आकर लेल और किसी परिवार में कोई दिक्कत न हो आप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही जांच हो सके।किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आयुर्वेद विभाग और होम्योपैथिक विभाग के काउंटर भी लगाया गया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख आशीष कुमार सिंह, अधीक्षक डाo अमित कुमार चौधरी, डाo मनिष कुमार जयसवाल, डाo जितेन्द्र वर्मा, डाo फातिमा बेगम, डाo धीरेन्द्र चौधरी, डाo समसुल खान स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाo आफरोज फिजिशियन, डाo निसार अहमद, डाo अशोक कुमार बाल रोग विशेषज्ञ, डाo रंजीता ठकुराइ, संजय कुमार मिश्र, विजय नारायन सिंह, दिपक कुमार जयसवाल, बी सी पी एम रमाकांत चतुर्वेदी, आवेश श्रीवास्तव फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश चौधरी, राजेश पाण्डेय, सुभाष उपाध्यक्ष, एल टी संतोष कुमार जयसवाल, विरेन्द्र कुमार सुधीर कुमार, अजीज अहमद, दिनेश कुमार, हेमंत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, अजय सिंह, श्रीनेवास चौरसिया, अरमान खान, इन्द्र मणि पाठक आदि लोग मौजूद रहे।