पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए सदर विधायक ने किया गांव-गांव जनसंपर्क*

0
177

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा 47 के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के चुनाव निशान कमल के फूल के लिए हमीरपुर सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न गांव सिजनौड़ा, करहिया, खंडेह, रीवन ,उपरी शायर , पाटनपुर, इत्यादि गांव के लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं योगी की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक समझाया एवं कमल के फूल के लिए जनसंपर्क किया इस जनसंपर्क में मौदहा पश्चिम मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी मुकेश पालीवाल आनंद द्विवेदी संजय सिंह जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव जगदीश प्रसाद व्यास रोहित तिवारी बी डी प्रजापति राजेंद्र चौधरी उत्तम सिंह विजय बहादुर दीपू प्रजापति मोहित साहू अंकित महाराज मौदहा ब्लॉक प्रमुख लालाराम निषाद इत्यादि लोग जनसंपर्क में बराबर उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here