सोशल मीडिया में चल रही गलत खबरों का साथ न पकड़ने की अपील की, सदर सीओ

0
201

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। कुरारा थाना परिसर में गुरुवार को सदर सीओ व एसडीएम की अध्यक्षता में कस्बा व ग्रामो के ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गई जिसमें सामाजिक समरसता को बरकरार रखते हुए किसी भी तरह की कोई भी प्रतिबंधित या किसी को आहत करने वाली टिप्पड़ी न करने तथा सोशल मीडिया में चल रही गलत खबरों का साथ न पकड़ने की अपील की गई। सदर सीओ राजेश कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत द्वारा ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाना में पूजन, राग-भोग शुरू करने का आदेश दिया है। वही सात दिनों के अंदर पूजा आदि के लिए अनुकूल व्यवस्था करने के लिए भी कहा है। जिसपर क्षेत्र के किसी भी सम्प्रदाय के लोग कुछ भी गलत टिप्पड़ी न करे। सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों पर भी भरोसा न करे। वही सदर एसडीएम पवन पाठक ने कहा कि अखबारो में छपी सही जानकारी का ही अनुसरण करें। सोशल मीडिया पर कुछ भी विवादित पोस्ट न डाले गंगा जमुनी तहजीब के तहत रहे। इस बैठक में ग्रामो के ग्रामीण, ग्राम प्रधान कस्बे के लोग सभासद सहित करीब एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here