बलिदान दिवस : वीर बाल दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

0
122

ललितपुर। गुरु गोविंद सिंहजी के चारों साहिब जादो बाबा अजीत सिंहजी, बाबा जुझार सिंहजी, बाबा जोरावर सिंहजी, बाबा फतेह सिंहजी व माता गुजरी जी के बलिदान दिवस वीर बाल दिवस के अवसर पर श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो कि अपने निर्धारित मार्ग आजाद चौक, वीर सावरकर चौक, घंटाघर, सदर कांटा होते हुए वापस गुरुद्वारा साहब लक्ष्मीपुर पहुंची। इस अवसर पर गुरु घर की संगत शब्द कीर्तन करते हुए देह शिवा बर मोही ईहे शुभकर्मन ते कभहु ना टरो, सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत जैसे गुरबाणी शब्द कीर्तन करते हुए चल रही थी। उपरांत मोती मेहरा जी की याद में लाइंस क्लब ग्रेटर परिवार द्वारा दूध की सेवा की गई। इस दौरान अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा, डा.सुरेंद्र कौर वालिया, राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, महेश श्रीवास्तव, बंशीधर श्रीवास, धर्मेंद्र गोस्वामी, नासिर, नदीम अहमद खान, पंकज जैन, डा.दीपक चौबे, मनीष अग्रवाल, भगतसिंह राठौर, दीपक पाराशर, प्रदीप चौबे, मुन्नालाल, बद्री प्रसाद  तिवारी, भगवत दयाल सिंधी, दीपक सिंघई, देवेंद गुरु, गुरमुख सिंह, परमजीत सिंह छतवाल, मनजीत सिंह सलूजा पत्रकार, सतनाम सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह, गौरव सिंह, ग्रंथी युवराज सिंह, अनिल सिंह, हरजीत सिंह, गुरबीर सिंह, जगजीत सिंह बॉबी, दलजीत सिंह, मानवेंद्र कौर, सतनाम सिंह डिंपी, अरविंदर सिंह सागरी, गोपी डोडवानी, सतीश अरोड़ा, महेंद्र अरोड़ा, नीटू कालरा, डा. हरजीत कौर, बिंदु कालरा, अमरजीत कौर, बलजीत कौर, सुरेंद्र सिंह अरोड़ा, मजबूत सिंह, अजय जैन सायकिल लक्ष्मी रावत, रानी जहां, प्रियंका राजपूत, पार्षद रमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here