सचिन अध्यक्ष,आशीष महामंत्री व राजेंद्र कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए घोषित।

0
24
शोहरतगढ़।अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य व कान्दू समाज जनपद सिद्धार्थनगर के चुनाव में सचिन अध्यक्ष,आशीष महामंत्री व  राजेंद्र को कोषाध्यक्ष निर्विरोध  चुने गए।
मुख्य अतिथि बसंत कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री व विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में किशोरी लाल गुप्ता चुनाव अधिकारी,घंश्याम गुप्ता , राम चंद्र गुप्ता चुनाव पर्यवेक्षक के संचालन में चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। चुनाव सम्पन्न होने के साथ होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें अबीर गुलाल तथा फूलों के साथ उमंगपूर्वक एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
जनपद सिद्धार्थ नगर में ओबीसी प्रमाण पत्र के ज्वलंत समस्या पर गहनता के साथ परिचर्चा में हुई। विशेषकर  विकास खण्ड लोटन तहसील नौगढ़ के लेखपाल के दुर्भावनापूर्ण व्यवहार पर आक्रोशित लोटन वासियों को आश्वस्त किया गया कि बहुत ही जल्दी दोषी राजस्व कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की पुरजोर मांग जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर के समक्ष रखी जाएगी। होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ किंकर ने की ।
इस दौरान राजाराम गुप्ता,टीपी मद्धेशिया,अनिल कुमार मद्धेशिया,नंदलाल मद्धेशिया ,प्रिंस गुप्ता,संदीप गुप्ता,श्री राम शंकर (मास्टर साहब),शिव कुमार गुप्ता , मनोज कुमार,अमन गुप्ता,संदीप गुप्ता,  रोहित गुप्ता,  सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों स्थानीय  लोग मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here