अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित SAARC बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के विदेश मंत्री के सम्बोधन से पहले बैठक छोड़ कर चली गयी जिस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने सख्त प्रतिक्रिया प्रकट की है.
इस बैठक में भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल नज़र आया. दोनों देशो के मंत्रियो के बीच कोई बातचीत नहीं हुई, ख़ास बात है कि सार्क में सुषमा उस वक्त निकलीं जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भाषण अभी होना था.
भारतीय विदेश मंत्री के इस स्वभाव पर एतराज़ जताते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि SAARC की प्रगति में अगर कोई बाधक बन रहा है तो वो एक देश है. भारतीय विदेश मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया में कुरैशी ने कहा कि भारत क्षेत्रीय सहयोग की बात करता है लेकिन ये कैसे संभव है जब हर कोई बैठकर एक दूसरे की बात सुन रहा हो और आप उसे ब्लॉक कर रहे हों.
गौरतलब है कि यूएनजीए यानि संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारत ने पाकिस्तान की तरफ से प्रस्तावित विदेश मंत्री स्तर की बातचीत से हाथ खींच लिया था. दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन से इतर न्यूयॉर्क में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी जिसका भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी सदस्य है. ऐसे में यहां सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे. हालांकि, कुरैशी के भाषण के दौरान विदेश सचिव विजय गोखले वहां मौजूद रहे.