S-400 मिसाइल के लिए भारत सरकार की प्रशंसा होना चाहिए

0
319


भारत ईरान से कच्चे तेल का आयात जारी रखेगा या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समक्ष घुटने टेके रहेगा. लेकिन कुछ भी हो भारत ने रूस के साथ रक्षा प्राणली के सौदे पर हस्ताक्षर करने का जो फैसला किया है वो क़ाबिल तारीफ. और इस के लिए भारत सरकार को मुबारकबाद.

फिलवक्त भारत ने रूस से S-400 मिसाइल रक्षा प्राणली के 5 यूनिट खरीदने का फैसला किया. यह विश्व की सबसे ताकतवर प्रतिरक्षा प्रणाली हैं.

इस सौदे के लिए भारत सरकार की प्रशंसा करना ज़रूरी है. क्योंकि अमरीका नहीं चाहता था कि भारत रूस से यह प्राणली खरीदे, लेकिन भारत सरकार ने अमरीका के साथ अपने मज़बूत सम्बन्धो को नज़रअंदाज़ करते हुए रक्षा प्राणली खरीदने का फैसला किया.

क्या है S-400 रक्षा प्राणली?

ये दुनिया की सबसे ताकतवर वायु रक्षा प्राणली है. भारत इसके 5 यूनिट खरीद रहा है. ये प्राणली किसी हवाई जहाज़, बैलेस्टिक मिसाइल या ड्रोन द्वारा किये जाने वाले हमलो को नाकाम करने में सक्षम है. इसकी रेंज ज़मीन से 30 किलोमीटर ऊपर और 400 किलोमीटर के दायरे में है. इसके अलावा दुसरे मल्टिफंक्शन भी इस दिफ़ाई निज़ाम में मौजूद हैं. ज़रूरत है कि रूस के साथ इस तरह के सौदे होते रहें और सरकार अपने दोस्तों को पहचाने.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here