बाराबंकी के युवक की अमेठी जनपद में निर्मम हत्या

0
156
अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)
हत्या आरोपियों को अमेठी जनपद की पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल
कई दिनों से मृतक के माता-पिता फोटो लेकर रहे थे घूम
बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर के रहने वाले राम सिंह की अमेठी जनपद के थाना कमरौली  क्षेत्र में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या हो गई है. पुलिस ने  आला कत्ल बरामद करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर का है जहां पर राम सिंह अमेठी जनपद मुर्गी  पालन के लिए मुर्गी के बच्चे लेने गया था. इसी दौरान रुपयों के लिए मृतक के रिश्तेदार  सत्रोघन व  हंसराज तथा राम धीरज  ने राम सिंह को पहले मछली खिलाया व  दारू पिलाने के बाद कुल्हाड़ी से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया वही शव को नदी में फेंक दिया .गिरफ्तार आरोपी सत्रोघन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रामसिंह (मृतक) मेरा दूर का रिश्तेदार था जो मेरे घर बराबर आता जाता था कुछ दिन पूर्व मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए मेरे खाते में 01 लाख 30 हजार रुपये डाला था तथा बताया था कि जल्द ही मुर्गी का बच्चे खरीदने आउंगा . दिनांक 11 जुलाई को राम सिंह मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए आया तो मैं उसे केनरा बैंक जगदीशपुर से 01 लाख रुपये निकाल कर दिए उसके बाद खाना खाने के बहाने रामसिंह (मृतक) को अपने घर लाया इसी बीच मैं अपने रिश्तेदार रामधीरज जो रिश्ते में मेरे मामा लगते हैं व उनके भतीजे हंसराज को घटना कारित करने की पूर्व में बनी योजना के बारे में फोन से बताया । योजनानुसार मैं राम सिंह को अपनी पैशन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 एके 9068 पर बैठाकर कौछित घाट पहुंचकर एक साथ बैठकर मछली खाए व दारू पिये । नशें में होने के बाद नदी में नहाने के बहाने राम सिंह को लेकर नदी में उतरे तो योजना के मुताबिक रामसिंह को धीरज तथा हंसराज ने कुल्हाडी से मारकर हत्या करके शव, कपड़े व मोबाइल को नदी में फेंक दिया व हम लोग 01 लाख रुपये व आधार कार्ड आदि लेकर वहां से चले गये । गिरफ्तार आरोपियों कि निशान देही पर पुलिस ने  आलाकत्ल 01 कुल्हाड़ी कौछित घाट नदी के किनारे से बरामद हुआ ।
कोठी थाना  में भी आरोपी के खिलाफ हुई थी गैंगस्टर की कार्यवाही:-
बता दें कि सत्रोघन पुत्र जगप्रसाद नि0 सराय आलाम थाना कमरौली जनपद अमेठी के खिलाफ करीब 1 दर्जन से अधिक लूट हत्या  फिरौती के मुकदमा पंजीकृत हैं इस पूरे मामले को लेकर कोठी पुलिस ने भी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी के ऊपर लगाम कसने का काम किया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here