Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeफावड़े से काटकर अधेड़ महिला की निर्मम हत्या

फावड़े से काटकर अधेड़ महिला की निर्मम हत्या

 

 

अवधनामा संवाददाता

हत्यारोपी पड़ोसी ने महिला के ऊपर 10 बार किया था कुदाल से प्रहार
पूर्व में पड़ोसी व उसके पतोहू के बीच विवाद में बीच-बचाव करने पहुँची मृतक महिला से खार खाया था हत्यारोपी
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के टोला भागी बिंद में एक अधेड़ महिला की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का आरोपित महिला का पड़ोसी ही बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद आरोपी पड़ोसी गाँव छोड़कर फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह रामदुलारी पत्नी रामअधार बिंद उम्र 50 वर्ष टोले पर ही किसी के घर सब्जी लेने गई थी, बताया जाता है कि सब्जी लेकर लौटते वक्त हत्यारोपी और अपने घर के बीच किसी का फोन आया और महिला वही जमीन पर बैठकर बात करने लगी। फोन पर बात के दौरान पीछे से पड़ोस के ही अर्जुन उम्र 44 वर्ष ने कुदाल से हमला कर रामदुलारी को लहूलुहान कर दिया। बताया जाता है कि पड़ोसी अर्जुन द्वारा महिला पर 10 बार के करीब कुदाल से प्रहार किया गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन महिला को सीएचसी ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिल प्राथमिक विद्यालय अपरूप टोला में रसोइया के पद पर कार्यरत थी।
आखिर क्या है महिला की निर्मम हत्या की कहानी
बताया जा रहा है हत्यारोपी उक्त पड़ोसी ग्रामवासी अर्जुन पुत्र विन्देश्वरी उम्र 70 वर्ष का कुछ दिन पूर्व अपनी पतोहू से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद व सोर गुल को देख पड़ोसी मृतक महिला दुलारी देवी पत्नी रामाधार कश्यप बीच-बचाव करने पहुँच गई। बताया जाता है कि मृतक महिला के पहुँचने के बाद ससुर और पतोहू के बीच विवाद शांत हुआ था। ग्रामीणों में यह चर्चा है कि पूर्व में विवाद के बीच-बचाव के दौरान अर्जुन ने दुलारी देवी की हत्या करने की बात कह डाली थी। विवाद के बीच-बचाव से खार-खाया पड़ोसी अर्जुन ने हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया। चर्चा यह भी है कि महिला व उसके पड़ोसी के बीच लंबे समय से कुछ जमीनी विवाद भी चल रहा था। जिसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति बनी थी, जिससे खार खाया पड़ोसी ने ऐसी घटना को अंजाम दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular