ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0
215

 

अवधनामा संवाददाता

1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में दीपक, 800 मीटर की दौड़ मंे श्रीकांत निषाद रहे प्रथम

आजमगढ़। बूढ़नपुर, तहसील क्षेत्र विकास खंड अतरौलिया में गुरुवार को सेलरापट्टी गांव के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में राजन यादव प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान मंगुरूगढ के सुमित कुमार ने हासिल किया। 400 मीटर बालक वर्ग के सर्वेश यादव बौढरा ने प्रथम स्थान हासिल किया  800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ मे लोहरा के श्रीकांत निषाद ने प्रथम स्थान हासिल किया सेल्हरा पट्टी के उत्कर्ष यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ भगतपुर के दीपक को प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिठापूर के मंगलेश्वर पांडे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका अतरौलिया की छात्रा श्रेया को प्रथम स्थान उसी विद्यालय की छात्रा साक्षी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, सुनीता बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी अतरौलिया की छात्रा चांदनी को प्रथम स्थान उसी विद्यालय की अर्चना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया किया। इसी प्रकार गोला, डिस्कस, जैवलिन, थ्रा,े लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर यादव ने फीता काट कर  शुरू किया। कार्यक्रम का समापन समारोह के अतिथि रूप में अतरौलिया के सीएससी प्रभारी डॉक्टर शिवाजी ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र यादव, रमेश सिंह, लालधारी, गया प्रसाद वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here