अवधनामा संवाददाता
सीतापुर। होली परिक्रमा मेला में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में पत्रकार को प्रवेश न दिये जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ0प्र0 के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा डी0एम0 को दिये गये पत्र में कहा गया है कि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष है जो कस्बा मिश्रिख 84 कोसीय होली परिक्रमा मेंला के पाण्डल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन में मेलाधिकारी के आमंत्रण पर पहुॅचा था। आरोप है कि सम्मेलन गेट पर खडे सूचना अधिकारी सीतापुर व लिपिक द्वारा प्रवेश नही दिया गया। जबकि अभद्र भाषा शैली का प्रयोग किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना से समाज में छवि धूमिल हुई है। पत्रकारो ने इस प्रकार सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के व्यवहार की आलोचना करते हुए जिलाधिकारी से मांग की। इस मौके पर संदीप कुमार, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार मिश्रा, विजय कुमार, ऋषिकान्त मिश्रा, ज्ञानेन्द्र मौर्य, गया प्रसाद मौर्य, मनीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।