अवधनामा संवाददाता
मारपीट और हत्याओं की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सौ कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान–
सुल्तानपुर। रक्त नाली में नहीं नाड़ी में दौड़ना चाहिए। हत्याओं से रक्त का दुरुपयोग हो रहा है । इसे रोकने के लिए रक्तदान की दिशा में आगे आने की जरूरत है। यह बातें ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने संत निरंकारी रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कही।
शहर के सीताकुंड घाट स्थित मुख्य गेट के बगल निरंकारी आश्रम में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां पर मंडल से दो रक्तदान संबंधी वैन कुछ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगाया गया था। 100 लोगों के रक्तदान के लक्ष्य में से 1 घंटे के भीतर ही 60 यूनिट ब्लड एकत्र किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। सीएमओ ने कहा रक्तदान करने से कई लोगों की जान बसती है । भ्रम को तोड़ने की जरूरत है। रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है युवा को। जहां पर रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आरके मिश्र की तरफ से नागरिकों कार्यकर्ताओं और सामान्य जनमानस को प्रेरित किया गया।