रमीसर्किल ने किया ‘बेफिकर’ गेमिंग का वादा

0
254

यूजर सेफ्टी और रेस्पॉन्सिबल गेमिंग की प्रतिबद्धता पर दिया जोर 

नई दिल्ली: यूजर सेफ्टी और रेस्पॉन्सिबल गेमिंग के माहौल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत भारत के सर्वाधिक यूजर-सेंट्रिक, साइंटिफिक एवं इनोवेटिव स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म गेम्स24×7 ने अपने प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म रमीसर्किल पर ‘खेलो बेफिकर, जीतो रमीसर्किल पर’कैंपेन लॉन्च किया है।

ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर के लिहाज से 2023 उल्लेखनीय वर्ष रहा है। घरेलू गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की वैधता को लेकर ज्यादा स्पष्टता आई है। इससे विकास को लेकर उनकी संभावनाएं साकार हुई हैं और भारत की डिजिटल इकोनॉमी में वैल्यू क्रिएट हुई है। साथ ही इस टेक्नोलॉजी संचालित इंटरटेनमेंट फॉर्मेट में इनोवेशन को गति देने का रोडमैप भी तैयार हो रहा है। ऐसे समय में उपभोक्ताओं के लिए ऑथेंटिक स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लाभों को समझना, गलतफहमियों को दूर करना और जागरूकता लाना भी महत्वपूर्ण है, जिससे वे सही जानकारी के साथ निर्णय ले सकें।

‘खेलो बेफिकर, जीतो रमीसर्किल पर’ कैंपेन का लक्ष्य खिलाड़ियों को वैध गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लाभ के बारे में बताना और आमतौर पर पूछे जाने वाले सवालों से जुड़ी उनकी चिंताओं को दूर करना है। मनोरंजक अंदाज में बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन इस कैंपेन में डाटा सेफ्टी, सिक्योर ट्रांजैक्शन और नो बोट्स सर्टिफिकेशन जैसे पहलुओं के बारे में यूजर्स को जागरूक करते नजर आएंगे।

कैंपेन को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा और यह हिंदी, कन्नड़ और तमिल भाषा में होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित होगी और विभिन्न क्षेत्रों एवं भाषाओं के यूजर्स इससे जुड़ सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here