अवधनामा संवाददाता
बकाया कर जमा करें वाहन स्वामी
अयोध्याधाम। परिवहन आयुक्त महोदय के निर्देशों के क्रम में राजस्व की शत प्रतिशत पूर्ति के प्रयास निरन्तर किये जा रहें हैं इसलिए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की व्यस्तता के बीच राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति हेतु सजग रहने के निर्देश वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आरटीओ (प्रशासन) सुश्री ऋतु सिंह द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या, अम्बेडकनगर , सुल्तानपुर, बाराबंकी ,अमेठी को दिए। साथ ही समस्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मालकर अधिकारी को निरन्तर पत्र द्वारा बिना परमिट, बिना यात्री फिटनेस, निजी वाहनों के व्यवसायिक प्रयोग एवं कर बकाया वाहनों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा में विभिन्न जिलों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बतायी गयी सूचना के अनुसार 1562 मांग पत्र की नोटिस प्रेषित की गयी तथा राजस्व परिषद की वेबसाइट पर 5570 वसूली पत्रों को फीड किया गया है।अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों की निरन्तर बैठक कर समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि यात्री वाहनों के वाहन स्वामी एवं माल वाहनों के वाहन स्वामियों को कर जमा करने हेतु प्रतिदिन डोर-टू-डोर जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हुए सम्पर्क किया जाए एवं दूरभाष से भी सम्पर्क करें। साथ ही सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) को एवं समस्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को बिना फिटनेस वाहनों, पंजीयन समाप्त वाहनों, आयु सीमा पूर्ण कर चुके चुके वाहनों को नोटिस भेजने, प्रपत्र अद्यतन वैध कराने के निर्देश दिए गए एवं समर्पित वाहनों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। आरटीओ द्वारा बताया गया कि जो वाहन स्वामी निर्धारित समयावधि में कर जमा नहीं कराते हैं उनके विरूद्ध कर की वसूली भू-राजस्व की भाँति की जायेगी अतः कर जमा करायें। सभी वाहन स्वामी अपना कर घर बैठकर parvihan.gov.in पर जा कर ऑन लाइन माध्यम से कर जमा कर सकते हैं इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। यदि वास्तव में उनके साथ कोई गम्भीर समस्या हो तो नियम के अन्तर्गत देय कर पर लगाये गये जुर्माने में छूट के लिए सम्बन्धित जिले के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) से साक्ष्यों सहित सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा।मण्डल के ऐसे स्कूली वाहन जिनके परमिट समाप्त हो चुके हैं वे परमिट अद्यतन वैध करा लें अन्यथा ऐसे स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्याअम्बेडकनगर सुल्तानपुर बाराबंकी,अमेठी एवं समीक्षा बैठक में कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।