आरएसएसबी मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार पदों के लिए 2 अप्रैल से शुरू करेगा आवेदन, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

0
25

आरएसएसबी की ओर से राजस्थान एनएचएम एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों के तहत 13398 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती में चयन रिटेन टेस्ट के जरिये होगा।

राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। RSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी। जो भी उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और इस वैकेंसी के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 मई 2025 तय की गई है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 22 संवर्ग एवं राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी के 07 संवर्ग के संविदा के रिक्त पदों पर पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के जरिये कुल 13398 पदों पर चयन किया जायेगा। इसमें से राजस्थान एनएचएम में कुल 8256 पदों पर वहीं मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत कुल 5114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ सामान्य, ओबीसी (क्रीमीलेयर) से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये वहीं राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), एससी/ एसटी और सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

आवेदन पत्र भरने की स्टेप्स

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करना होगा।

इसके बाद सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।

अब आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा।

अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को पूरा किया जा सकता है।

इसके अलावा rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके भी इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number 0141-2221424/ 2221425, ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 या E-Mail पर सम्पर्क कर सकेंगे।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here