आरएसएस सेवा भारती ने सौंपे बीस बैड का कोविड सेंटर

0
98

RSS service Bharti handed over Kovid center of twenty beds

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) कोरोना संक्रमितों के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा भारती ने 20 बेड का एल-वन श्रेणी का कोविड केयर सेंटर (होम आइसोलेट) के लिए नेहरू महाविद्यालय में तैयार कर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार को सौंपा, जो कि शाशन के द्वारा ही संचालित किया जाएगा। जिसके बेड की संख्या आवश्कयता के अनुसार बढ़ाई जाएगी। जिसको जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण किया एवं शीघ्र ही कोविड कम लक्षण वाले मरीजों को सुविधा हेतु प्रदान करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला प्रचारक आलेख ने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति में भी संस्था समाज सरकार मिलकर कार्य कर रही है। इससे ही कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने की कहा कि सेवा भारती द्वारा लोगों को हर सम्भव मदद दी जा रही है एवं टेली ओ.पी.डी. भी संचालित है जिसका अभी तक 500 से अधिक लोग लाभ ले चुके है। कोविड केयर सेंटर को तैयार करने में ललितपुर सेवा ग्रुप के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग प्राप्त है जो कि सेवा भारती से सम्बद्ध है। इस अवसर पर जिला प्रचारक आलेख, जिला प्रचार प्रमुख आशीष रिछारिया, विवेक वोहरे नगर कार्यवाह आर एस एस सेवा भारती, ललितपुर सेवा ग्रुप से अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, पवन साहू, संतोष इमलिया, सुरेश आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here