आरएसएस शाखा ने किया समरसता भोज का आयोजन

0
158

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टिकैतनगर के तत्वाधान में समता बाल विद्यालय मंदिर में बुधवार को समरसता भोज का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य वक्ता प्रांत महाविद्यलीय विद्यार्थी कार्य प्रमुख पंकज पटवा अवध प्रांत ने कहा कि आज समाज में व्याप्त ऊंच-नीच के भाव को समाप्त कर सभी को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है। हम सभी को एकजुट होकर भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर सबसे पहले लोगों ने मां भारती हेडगेवार और पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर संघ के विभिन्न वक्ताओं ने भारत मां के वैभव का गुणगान किया तथा हिंदू धर्म में व्याप्त जात पात से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं को एकजुट होकर भारत मां को परम वैभव तक ले जाने के लिए सभी को संगठित होकर एक स्वर से संघ के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर अपना अधिक से अधिक समय प्रदान करने का आवाहन किया। इस समरसता भोज में मुख्य अतिथि रवि प्रकाश जिला प्रचारक अमिताभ त्रिपाठी नगर कार्यवाह जगदीश प्रसाद गुप्ता जुगल किशोर शुक्ल हरीश बिहारी द्विवेदी रामजस शुक्ल सचिन कौशल अनुभव आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो न 3

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here