5,999 करोड़ रुपये: खिलाड़ियों को सैलरी देने किए खर्च

0
162

Rs 5,999 crore: Spending to pay players

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विश्व (world ) की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स लीग में से एक है। जहां क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े दिग्गज हिस्सा लेते हैं। आईपीएल (IPL) क्रिकेट की सबसे महंगी लीग भी है। जिसके कारण खिलाड़ी इस लीग का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आईपीएल (IPL) के आने के बाद से ना सिर्फ बीसीसीआई  (BCI) की आमदनी बढ़ी है बल्कि भारतीय (Indian) और विदेशी प्लेयर्स (Foreign players)  भी इस लीग से बड़ी रकम कमाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 5,999 करोड़ रुपये सिर्फ खिलाड़ियों को वेतन देने में खर्च किए जा चुके हैं।

इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अब तक के सीजन में खिलाड़ियों को तनख्वाह देने में 59,990,545,046 रुपये खर्च हुए हैं। आज होने वाले ऑक्शन में यह आंकड़ा 6,000 रुपये के पार पहुंच जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ऑक्शन में इस बार 291 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इसमें से सिर्फ 61 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे।

अगर सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni)  इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वहीं राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नम्बर और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharm) तीसरे नम्बर हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई अबतक की है। अकेले धोनी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुके हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ए बी डिवीलियर्स (AB de Villiers ) ने 100 करोड़ रुपये की कमाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here