अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
अब तक जांच में डेंगू के 28 नए केसों की हुई पुष्टि
डेंगू संक्रमित व्यक्ति के आसपास के इलाके में की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही
हमीरपुर : डेंगू बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीमें (आरआरटी) एक्टिव मोड पर आ गई हैं। डेंगू केस की पुष्टि होते ही तत्काल टीमें संबंधित मरीज के आसपास के इलाके में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए सैंपलिंग में लगी हुई हैं। अब 28 डेंगू के केस मिल चुके हैं। राहत की बात है कि अभी तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि इस साल अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक अनवरत बारिश होती रही है। इस रिकार्ड तोड़ बारिश की वजह से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है, जिसकी वजह से मच्छरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मच्छरों की बढ़ती संख्या बीमारियों का कारण बन रही है। खासतौर से डेंगू बुखार के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि मलेरिया के इक्का-दुक्का केस ही आ रहे हैं। जनवरी 2022 से लेकर अब तक डेंगू के 28 केस मिले हैं, जिनमें अकेले सितंबर और अक्टूबर में ही 26 डेंगू केसों की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीमें एक्टिव मोड पर आ गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल आठ रैपिड रेस्पॉन्स टीमें हैं। जैसे ही किसी व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि होती है, वैसे ही आरआरटी टीमें संबंधित मरीज के आवास और आस-पड़ोस में निरोधात्मक कार्यवाही करने पहुंच जाती है। अभी तक 28 डेंगू के मरीज मिले हैं। सभी उपचार के बाद ठीक भी हो गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि मच्छरों पर नियंत्रण को लेकर पर्याप्त मात्रा में एंटी लार्वा दवा उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में अनावश्यक रूप से पानी का जमाव न होने देने की अपील की है। अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें। गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्ट से भर दें। पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रखें। नालियों में जलभराव रोकें, उनकी नियमित सफाई करें। नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छररोधी उपाय अपनाएं, पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें।
डेंगू एवं चिकनगुनिया का मच्छर एडीज दिन में काटता है एवं कृत्रिम रूप से इकट्ठा हुए पानी में पनपता है।
मलेरिया का मच्छर एनाफिलीज शाम से लेकर सुबह तक काटता है एवं साफ-सुथरे ठहरे हुए पानी में पनपता है।
जापानी बुखार एवं फाइलेरिया का मच्छर क्यूलेक्स रात में काटता है एवं रुके हुए दूषित गंदे पानी में पनपता है।
Also read