आरआरबी सेवा समिति ने क्रिसमेस डे पर्व पर सैकड़ो कम्बल का वितरण

0
315

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सिविल लाइन ठिठूरती ठंड में गरीबों का सहारा बने आर0आर0बी0 सेवा समिति के प्रबन्धक एंव कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव एडवोकेट पाररिंक ढंग से प्रतिवर्ष सैकड़ो बेसाहरो को कम्बल वितरण कर समाज सेवा करते रहते है। इसी क्रम मे 25 दिसम्बर को क्रिसमेस डे के दिन अपने नगर पालिका अपने आवास पर गरीबो को भाव पूर्ण ढंग से कम्बल वितरण किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि संस्था समाज के दबे कुचले लोगों के सहयोग हेतु हमेशा तथ्य पर रहती है जिसके द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लाक में कमजोर लोगों को चिन्हित करके मदद की भावना बनाये हुए है। और भविष्य में संस्था के पदाधिकारियों एंव सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि जो भी पात्र परिवार मिले उसके मदद के लिए तैयार रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सदस्य आफंताब आलम कुरैशी, डा0 राधा, सुषामा यादव के साथ मून्नू मौर्य, प्रदीप यादव, मतंराज यादव, शम्भू शास्त्री, नामीचिरैयाकोटी, सिधांद गॉधी बी0डी0 कुमार आदि
कम्बल वितरण में जितेन्द्र, रामकिशुन, बालचन्द, मुस्तफा, लालचन्द, योगेन्द्र पाण्डेय, रमेश, संजय, निषाद, दिनेश, भरत, भीम, सविता, परवीन, शबनम बानो, नेहा, सोनी, पावर्ती, मेवाती, सुनीता, अनीता, सोनमती, शजीदा खातून, परवीन आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here