अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। वार्ड 31 पीर माजरा में जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य के नेतृत्व में आज महापौर संजीव वालिया से मिले और उन्हें संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य के नेतृत्व में ग्राम पीर माजरा के ग्रामीण आज नगर निगम पहुंचे और महापौर संजीव वालिया से भेंट कर उन्हें सौंपा ज्ञापन में बताया कि गांव नगर निगम के अंतर्गत आता है, जहां पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हल्की सी बरसात होते ही गांव की सड़कें तालाब का रूप ले लेती है और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में तालाब की साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए, जिससे कि पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू हो सकें। महापौर संजीव वालिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही वार्ड 31 में जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी और इसके लिए उन्होंने संबंधित जेई को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंजुल लांबा, जिला सचिव शिव कुमार गौतम, शुभम, सोनी पाल, सैक्टर अध्यक्ष काजल तोमर, केहर सिंह, रितिक तोमर, वसंत कुमार, जग रोशनी, गीता, सुलोचना, आशु, बबली, सुनीता, सविता, उर्मिला, धर्मो देवी, सत्तो, सुरक्षा बालेष, बिरजू व निशांत आदि मौजूद रहे।