महिला की जान बचाने वाले आरपीएफ हेड कांस्टेबिल को किया सम्मानित

0
73

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत जिला ललितपुर ने किया रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे को अपने फर्ज और बहादुरी के लिए किया सम्मानित। बीती 18 जून 2022 ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे जी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पार करके प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक वृद्ध महिला आ रही थी और तभी भोपाल की तरफ से सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 12121 रात्रि 03 बजकर 03 मिनट पर ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 से गुजरी। तभी आरक्षी ने तुरन्त एक युवा की तरह अपना फर्ज निभाते हुए अपनी जान की परवाह ना करके उस महिला को तुरन्त रेल लाइन से प्लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचाई। अगर 2 सेकंड की भी देरी हो जाती तो उस वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो जाती। जिस बहादुरी के साथ अपने रिटायरमेंट की उम्र में कमलेश कुमार दुबे ने जो बहादुरी का कार्य किया उसे आज के समय के युवापीढी़ भी नहीं कर पाते उनकी बहादुरी को देखते हुए आज हमारी संस्था ने उनको स्नेह चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत जिला ललितपुर के जिला संरक्षक समाजसेवी चन्दन सिंह अहिरवार, जिला प्रभारी समाजसेवी बलराम अहिरवार, सदस्य दीपक अहिरवार, विशाल राठौर और समस्त रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टाफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here