कौमी एकता की मिसाल बना व्यापार मंडल का रोज़ा इफ्तार

0
115

अवधनामा संवाददाता

इटावा। सत्ताइस रमज़ान मुबारक को नगर के रामगंज स्थित कोहिनूर मार्केट में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब के संयोजन में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया,जिसमें शहर के सभी धर्मो के प्रमुख लोगों,प्रमुख व्यापारियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।रोज़ा इफ्तार के बाद मौलाना ज़ाहिद रज़ा ने नमाज़ अदा कराई।इस अवसर पर व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा,जिला महामंत्री रिषी पोरवाल,कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,जिला उपाध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह,वरूण राज यादव,हाजी गुड्डू मंसूरी,मुस्तकीम राइन,रियाज अब्बासी,लाला,हाजी राईस अहमद,वाई के शफी चिश्ती,हाजी चाँद मंसूरी,मोहम्मद मंसूर,रिज़वान कुरैशी, मोहम्मद अनीस,हाजी शेख शकील,मुस्तकीम कादरी,शमीम खान,
जैनुल आबदीन,गुड्डू कुरैशी,शाकिर,अली फैयाज सिकंदर वारसी,फैज आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here