Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeEntertainmentरॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करता है ‘अ चीट...

रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करता है ‘अ चीट डे’

 

राजीव सिद्धार्थ और ईशा ए चोपड़ा द्वारा अभिनीत इस फिल्‍म में एक ऐसी दिलचस्‍प कहानी दिखाई गई है, जो कमिटमेंट और वफ़ादारी की पारंपरिक रूप से परिवर्तनीय धारणाओं को चुनौती देती है

प्रोड्यूसर और राइटर मंधिर साहनी अपनी अगली शॉर्ट फिल्‍म, जिसे गौतम अरोड़ा ने निर्देशित किया है, के माध्‍यम से आज के दौर में कमिटमेंट की आधुनिक अवधारणा पर एक दिलचस्‍प नजरिये के साथ वापस आये हैं

नई दिल्‍ली : रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स ने आज अपनी नई शॉर्ट फिल्‍म ‘अ चीट डे’ का प्रीमियर किया। इस फिल्‍म में ‘फोर मोर शॉट्स’ से सुर्खियों में आये अभिनेता राजीव सिद्धार्थ और ‘नीरजा’ फेम अभिनेत्री ईशा ए चोपड़ा ने लीड भूमिकायें निभाई हैं। गौतम अरोड़ा, जिन्‍हें राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सवों में आलोचनात्‍मक रूप से काफी सराहा जा चुका है, द्वारा निर्देशित इस शॉर्ट फिल्‍म की कहानी दो अजनबियों माया और चिराग के बीच के संवाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संयोग से एक बार में मिलते हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों कमिटमेंट और वफ़ादारी बारे में अपने-अपने विचार रखते हैं और उन सारी चीजों पर चर्चा करते हैं, जो इनके बीच में मौजूद है।

इस फिल्‍म में कमिटमेंट की लगातार विकसित हो रही प्रवृति को आकर्षक ढंग से दिखाया गया है। दर्शकों को इस फिल्‍म में देखने को मिलेगा कि कैसे आधुनिक कपल्‍स खुद से यह परिभाषित करते हैं कि रिलेशनशिप में क्‍या सही है और क्‍या गलत है। इस फिल्‍म का फोकस माया और चिराग के बीच होने वाली बातचीत पर है और इसमें दर्शाया गया है कि कैसे वे इस अपारंपरिक विकल्‍प के दोनों पहलुओं को स्‍पष्‍ट रूप से रखते हैं। इन दोनों के बीच काफी मजेदार, कई बार इश्‍कबाज़ी से तो कभी गुस्‍से से भरपूर नोंकझोंक होती है और इससे कहानी का मुख्‍य सार सामने आता है और रिलेशनशिप में कमिटमेंट के क्‍या मायने हैं, इसे लेकर हमें एक नया नजरिया देखने को मिलता है। जब आपको लगेगा कि माया और चिराग के बीच सब कुछ खत्‍म होने वाला है, तभी इस फिल्‍म का खट्टा-मीठा अंत दर्शकों को इसमें दिखाई जाने वाली भावनाओं की गहराई से चौंका देगा।

‘अ चीट डे’ के बारे में बताते हुये, ऐक्‍टर राजीव सिद्धार्थ ने कहा, “मैं पहली बार रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लॉर्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स के साथ जुड़ रहा हूं और ‘अ चीट डे’ के रिलीज होने का मुझे बेसब्री से इंतजार है। इस प्‍लेटफॉर्म ने कथाकारों और कलाकारों दोनों को ही अपनी कलात्‍मक रचात्‍मकता दिखाने और उन दर्शकों तक पहुंचने का एक बेहतरीन मंच दिया है, जो पारंपरिक सिनेमा से अलग हटकर अपने समय की प्रासंगिक नई कहानियों को देखना चाहते हैं। ‘अ चीट डे’ आधुनिक दुनिया में कमिटमेंट के मायने से जुड़े कुछ दिलचस्‍प सवालों को उठाती है और दिखाती है कि नये जमाने के रिलेशनशिप में यह कैसे लगातार बदल रहा है। हम जिस समय में रहते हैं, वहां हमें एक समाज के रूप में लगातार विकसित होते रहने और यह सवाल करने की जरूरत है कि क्‍या परंपरायें हमारे विकास एवं कल्‍याण में मददगार या निर्धारण करने योग्‍य हैं। मैं रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स का आभारी हूं कि यह सशक्तिकरण का एक ऐसा मंच बन गया है, जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं और यह उन कथाकारों को सपोर्ट करता है जो यथास्थिति को चुनौती देते हैं।”

इस फिल्‍म को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये, ऐक्‍टर ईशा ए चोपड़ा ने कहा, “अ चीट डे’ मेरे लिये न सिर्फ बतौर ऐक्‍टर, बल्कि एक व्‍यक्ति के रूप में एक रोमांचक अवसर लेकर आया, क्‍योंकि इसने मुझे अपने अंदर और साथ ही हम जिस समाज में रहते हैं, उसमें झांकने का मौका दिया। लगभग 25 मिनट की इस कहानी में आप यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हम रिलेशनशिप में जो सीमायें खींचते हैं, वो हमारी अपनी होती हैं या हम यूं ही उसकी कल्‍पना कर लेते हैं। मुझे खुशी है कि रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स ने ऐसी अनूठी कहानियों को शेयर करने और आधुनिक दर्शकों तक पहुंचने का एक प्‍लेटफॉर्म दिया है। इसमें जरूरी नहीं है कि लोगों को जवाब मिले, बल्कि इससे भी ज्‍यादा जरूरी है कि सही सवाल उठाये जायें।”

डायरेक्‍टर गौतम अरोड़ा ने कहा, “अ चीट डे’ की कहानी मुझे बिल्‍कुल अपनी जैसी लगती है और मैं खुद को खुशकिस्‍मत समझता हूं कि मुझे रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स के साथ जुड़ने का मौका मिला है। यह‍ फिल्‍म धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और बेहद खूबसूरती से एक अनापेक्षित क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचती है। यह दर्शकों को कमिटमेंट के नये जमाने के आइडिया के बारे में समझने का समय देती है और बताती है कैसे हर कपल के मामले में सीमायें पुनर्परिभाषित होती हैं। मुझे लगता है कि रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स इस तरह की बिल्‍कुल नई-नई स्क्रिप्‍ट्स को दिखाने का एक आदर्श मंच है और इसने वाकई में भारत में लघु फिल्‍मों के विकास में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

इस फिल्‍म को सबसे पहले रॉयल स्‍टैग बैरल सेलेक्‍ट की लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर किया जायेगा जोकि भारत के कुछ बेहतरीन निर्देशकों द्वारा बनाई बई ऑरिजनल और प्रेरणादायक लघु फिल्‍मों को देखने का एक मंच है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular