निर्देशक धीरज जिंदल दो चोरों के बारे में एक हल्की–फुल्की कहानी दिखाते हैं, जो अपनी आखिरी चोरी के बीच तीन इंजीनियरिंग छात्रों को शरण देने के लिए मजबूर होते हैं, आगे जो होता है वही कहानी का शानदार ‘ट्विस्ट‘ है
नई दिल्ली : रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने आज अपनी नई शॉर्ट फिल्म ‘बज गई सीटी’ को रिलीज कर दिया। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज बैडमैन गुलशन ग्रोवर, एक नए हास्य अवतार में नजर आयेंगे। वहीं समीक्षकों द्वारा सराहे गए अभिनेता मनु ऋषि चड्ढा और कोटा फैक्ट्री की नई पीढ़ी के कलाकार मयूर मोरे और आलम खान व सोनू के टीटू की स्वीटी फेम प्रीतम जायसवाल भी इस फिल्म में अपने अभिनय के रंग बिखेरते हुए नजर आएंगे।
धीरज जिंदल द्वारा निर्देशित और संडे फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह शॉर्ट फिल्म एक हल्का-फुल्का मनोरंजन है, जो गुलशन ग्रोवर और मनु ऋषि चड्ढा के किरदार वाले दो भोले-भाले चोरों की कहानी है। ये दोनों चोरी से रिटायर होने की योजना बनाते हुए एक आखिरी डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि उनके पास बची हुई जिंदगी को जीने के लिए धन की कमी न रहे। हालांकि, किस्मत ने इन दोनों के लिए कुछ और ही तय कर रखा है। इन्हें मयूर मोरे, आलम खान और प्रीतम जायसवाल अभिनीत तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को उसी घर में शरण देने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिसे वे लूटने वाले हैं। आगे क्या होता है, वही कहानी का शानदार ‘ट्विस्ट’ है।
फिल्म अस्तित्व संकट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका सामना दो चोर कर रहे हैं क्योंकि उम्र उनका साथ छोड़ रही है और वे रिटायरमेंट से पहले आखिरी चोरी की योजना बना रहे हैं। जिस घर में चोरी करना है उसी घर में खाना पकाने की