रॉयल स्टैग बैरेल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म प्रस्तुत करता है, ‘द ब्रोकन टेबल’

0
987

नसीरुद्दीन शाह और रसिका दुग्गल अभिनीत प्यार एवं स्वीकार्यता की एक असामान्य कहानी

नई दिल्ली : रॉयल स्टैग बैरेल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने अपनी लेटेस्ट शॉर्ट फिल्म, द ब्रोकन टेबल रिलीज़ की है। निंजा कंपनी प्रोडक्शन की इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रसिका दुग्गल ने अभिनय किया है। इसका निर्माण व निर्देशन चिंतन सारदा ने किया है, जो जैकी श्रॉफ के साथ एक दिलचस्प शॉर्ट फिल्म, शून्यता का निर्देशन कर चुकी हैं। इस 24 मिनट की फिल्म में एक 60 वर्षीय अल्झाईमर मरीज (शाह द्वारा अभिनीत) गिरिधर या गिरी के जीवन का एक दिन दिखाया गया है। दुग्गल दीप्ति नामक एक आकांक्षी मनोवैज्ञानिक हैं। फिल्म के दौरान दीप्ति को एक दिन के लिए गिरी की देखभाल का दायित्व सौंपा गया है क्योंकि उसका परिवार एक शादी के लिए गया हुआ है। इस समय वह अपने बारे में एक दो चीजें सोच रही होती है।

द ब्रोकन टेबल में किरदारों की परतें बहुत सावधानी से खोली गई है। गिरी एक सेवानिवृत्त डाईवोर्स लॉयर हैं, जो 41 सालों से अपनी बुद्धिमान पत्नी को बहुत प्यार करते हैं। दीप्ति मनोविज्ञान में एमए कर रही है, और ऐसे व्यक्ति से शादी करती है, जिसे वह अच्छा बताती है, लेकिन कभी-कभी वह बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल और बात-बात पर टोकने वाला होता है। पूरे दिन उनका आपसी व्यवहार कई उतार-चढ़ावों से गुजरता है जिससे दीप्ति के विश्वास पर सवाल खड़ा हो जाता है।

इस शॉर्ट फिल्म के बारे में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘‘द ब्रोकन टेबल में दर्शाया गया है कि स्वीकार्यता के बिना प्यार का कोई मतलब नहीं। यह कहानी सोचने पर मजबूर करती है। इस शॉर्ट फिल्म में हमने 24 मिनट में जिसप्रकार एक सार्थक संदेश दिया, वह सराहनीय है। मेरा मानना है कि रॉयल स्टैग बैरेल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की खूबसूरती यही है। मुझे गिरिधर का किरदार निभाने और एक बार फिर रसिका के साथ काम करने में बहुत मजा आया।’’

अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने कहा, ‘‘द ब्रोकन टेबल एक सरल और अद्भुत कहानी है, जिसने मेरे किरदार, दीप्ति को खुद के प्यार और स्वीकार्यता की सुंदरता का एक नया परिदृश्य दिया है। नसीर साहब के साथ एक बार फिर पर्दे पर आना गौरव की बात है। उनसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है। काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उत्साह देखकर मैं हमेशा बहुत प्रभावित होती हूँ। रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म के साथ यह मेरी चौथी फिल्म है और मुझे बहुत खुशी है कि यह दिलचस्प शॉर्ट फॉर्म के कंटेंट को जनसमूह तक पहुँचाने के लिए एक विकसित होता हुआ स्पेस है।’’

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, चिंतन सारदा ने कहा, ‘‘द ब्रोकन टेबल प्यार और स्वीकार्यता की एक सार्थक शॉर्ट स्टोरी है, जो लोगों के जीवन से जुड़ी है। रॉयल सलेक्ट बैरेल लार्ज शॉर्ट फिल्म के साथ जुड़ना सम्मान की बात है। यह प्लेटफॉर्म ऐसी कहानियाँ प्रस्तुत करता है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। यह भारतीय प्रतिभाओं के साथ शॉर्ट फिल्म दिखाने के लिए सबसे उत्तम प्लेटफॉर्म्स में से एक है। हमने रॉयल स्टैग बैरेल लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की कुछ बहुत लोकप्रिय शॉर्ट फिल्म्स देख चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को द ब्रोकन टेबल भी बहुत पसंद आएगी।’’

द ब्रोकन टेबल का प्रीमियर केवल रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट के लार्ज शॉर्ट फिल्म्स यू ट्यूब चैनल पर होगा, यह भारत में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं और डायरेक्टर्स के साथ ओरिज़नल और प्रेरणाप्रद शॉर्ट फिल्म देखने का एक मंच है।

‘द ब्रोकन टेबल’ यहाँ देखिएः https://www.youtube.com/watch?v=F8bEEsCNPw8

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here