HomeMarqueeरूहानी की जापान यात्रा क्या अमेरिका ईरान का तनाव घटा सकेगी
रूहानी की जापान यात्रा क्या अमेरिका ईरान का तनाव घटा सकेगी
जापान अमेरिका का एक प्रमुख मित्र देश है जो ईरान के साथ भी करीबी राजनयिक और आर्थिक रिश्ते रखता है. ईरान और अमेरिका के बीच जापान की मध्यस्थता की कोशिशों के बीच ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी जापान जा रहे हैं.
हसन रूहानी बीते बीस साल में जापान की यात्रा करने वाले पहले ईरानी राष्ट्रपति हैं. ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते परमाणु तनाव को देखते हुए जापान दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. पिछले महीने ईरान ने पेट्रोलियम के भाव बढ़ा दिए थे और इसकी वजह से पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. रूहानी की जापान यात्रा ठीक उस विरोध के बाद हो रही है.
ईरानी सरकार के प्रवक्ता अली राबई ने यात्रा के मध्यस्थता वाले पहलू को नजरअंदाज करने की कोशिश की और कहा कि यात्रा का अमेरिका के साथ बातचीत जैसे मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.
हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि “हमारे जापानी दोस्त अक्सर अपने संदेश या पहल हम से साझा करते हैं, जिनका हम स्वागत करते हैं… और गंभीरता से परीक्षण करते हैं.”
2018 में अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से निपटने के लिए किये गए एक अंतरराष्ट्रीय समझौते से खुद को अलग कर लिया था और ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिए थे.
जापान अमेरिका का एक प्रमुख मित्र देश है जो ईरान के साथ भी करीबी राजनयिक और आर्थिक रिश्ते रखता है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दोनों विरोधी ताकतों के बीच खाई भरने की कोशिश की है.
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -