सस्ते के नाम पर बिक रही हैं सड़ी प्याज,25 रुपए किलो बिक रही है सरकारी प्याज–

0
171

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। जिले की अमहट मंडी में प्याज की कीमत 40 रुपए प्रति किलो है। पब्लिक को सस्ती प्याज उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकारी प्याज की खेप लदी मैजिक गाड़ियां नगर क्षेत्र में पहुंची तो खरीदारों की भीड़ लग गईं। इस पर सस्ते के नाम पर सड़ी प्याज बिकती दिखी।
बुधवार को नगर क्षेत्र के बस स्टेशन,कोतवाली नगर समेत लगभग आधा दर्जन क्षेत्रों में सस्ती प्याज लदी मैजिक गाड़ियां सड़क किनारे पहुंची।गाड़ियों पर लगे बैनर को देख भीड़ चल पड़ी कि सरकार से हमें सस्ती प्याज मिल रही है। लेकिन जब गाड़ियों पर प्याज बेच रहे लोगों ने इसकी तौल शुरू की तो हकीकत सामने आई,अधिकतर प्याज सड़ी या काली पड़ चुकी थी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नहीं दी जानकारी–
भारत सरकार के बैनर लगी मैजिक पर सड़ी फफूंदी लगी प्याज को देखकर लोगों में रोष दिखा। वहीं,फूड विभाग के अधिकारी इसकी जांच पड़ताल के लिए नदारद दिखे।उधर अमहट मंडी में मंडी व्यापारियों के अध्यक्ष लईया ने बताया कि यहां 40रुपए खुदरा में प्याज बेची जा रही है। इस मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।ऐसे में सरकार की मंशा पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here