अवधनामा संवाददाता
ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हुआ कपड़ों का वितरण
बांदा। हथौरा गाँव मे लगभग एक दर्जन घरों में आग लग जाने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया था।पीड़ित परिवारों के लोगों को ग्राम प्रधान हथौरा इज़हार हुसैन तथा गांव के जिम्मेदार सैय्यद अमीरुद्दीन, इक़बाल हुसैन, हाफ़िज़ अतीउल्लाह, मौलान उजैर साहब की मौजूदगी में बंादा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा कपड़ो का वितरण किया गया। कपड़ो को पाकर पीड़ित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसके साथ ही आज बांदा रोटी बैंक सोसाइटी की शाखा पैगम्बरपुर के द्वारा पवन पाण्डेय के नेतृत्व में सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में सुरेश कुमार (ग्राम प्रधान) पैगम्बरपुर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर के ग्रामीणों को कपडों का वितरण किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। उक्त कपडों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उक्त कार्यक्रम में रिजवान अली (अध्यक्ष) सत्यप्रकाश (शाखा प्रमुख पैगम्बरपुर) पवन पाण्डेय (उपशाखा प्रमुख बरईमानपुर) लवलेश यादव (शाखा प्रमुख बरईमानपुर) श्री चन्द्र पाण्डेय (संरक्षक)मो.दानिश(सदस्य) सुरेश कुमार (ग्राम प्रधान) राम प्रकाश (पंचायत सहायक)आदि मौजूद रहे।