पंकज जैन बने अध्यक्ष और राधा सक्सेना बनीं सचिवा
अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj) वर्ष २०२१-२२ के स्वागत में वर्ष २०२०-२१ की सफलता को यादगार बनाने और सेवा धर्मी रोटरी सदस्यों को सम्मानित करने के साथ, जोश और उमंग से रोटरी इलाहाबाद मिडटाऊन का ४२वां संस्थापना समारोह १८ जुलाई रविवार को शहर के प्रख्यात होटल कान्हा श्याम में मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस श्रीमती मंजू रानी सिंह चौहान जी थीं। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स प्रदीप मुख़र्जी एवं सतपाल गुलाटी, तात्कालिक पूर्व अध्यक्ष डॉ दिव्या बरतरिया, नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज जैन तथा सचिवा राधा सक्सेना द्वारा पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलन की प्रक्रिया संपन्न हुई। कार्यक्रम संचालक सौरभ पुरी ने मुख्य अतिथि तथा समस्त अतिथि गण का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत और अभिनन्दन किया। “पूर्व एवं नए वर्ष की थीम को जोड़कर कर सदैव सेवा के अवसरों को ढूंढ कर दूसरों के जीवन परिवर्तन का कार्य करना है। जहाँ एक ओर दूसरों के जीवन परिवर्तन पर कार्य करने के लिए आत्म-परिवर्तन आवश्यक है, वहीँ दूसरी ओर दूसरों की सेवा और जीवन परिवर्तन करने पर स्वयं में भारी परिवर्तन स्वतः परिलक्षित होता जाता है”, डॉ दिव्या ने अपने स्वागत भाषण में कहा। ‘फ़ोकस’, ‘सर्विस एटीट्यूड ‘ और ‘दृढ़ता’ – इन तीन मूल मन्त्रों को उजागर करते हुए उन्होंने आगामी वर्ष में इस जादू को कायम रखने की अपेक्षा राखी। पिछले वर्ष के महामारी काल में पर्याप्त सेवा के अवसरों पर रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के अथक प्रयासों और सफलताओं को मनाने और सम्मानित करने हेतु डॉ दिव्या बरतरिया ने सभी सेवा धारी रोटरी सदस्यों को स्मृति चिह्न एवं भेंट प्रदान कर उन्हें मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह के द्वितीय चरण में कालर सेरेमनी के अंतर्गत इस वर्ष के क्लब अध्यक्ष पंकज जैन को तात्कालिक पूर्व अध्यक्ष डॉ दिव्या ने तथा क्लब सचिवा राधा सक्सेना को जॉइंट सचिव सौरभ पुरी ने कालर पहना कर पद भार ग्रहण कराया। श्री पंकज जैन ने अपने बोर्ड और नयी टीम से क्लब को परिचित कराया। श्री पंकज जैन के अनुसार इस वर्ष ज़्यादा से ज़्यादा प्रोजेक्ट करके सामुदायिक एवं सामाजिक विकास के मद्देनज़र नवीन योजनाओं पर ज़ोर डाला जाएगा ताकि समसामयिक आवश्यकताओं को तात्कालिक रूप से समाधान और निवारण कर श्रेष्ठ सेवा कार्य किये जा सकें। मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस श्रीमती मंजू रानी सिंह चौहान ने अपने सम्भाषण में न केवल रोटरी लीडर्स को बधाइयाँ दीं बल्कि क्लब में होने वाली नियमित गतिविधियों और सेवा प्रोजेक्ट्स से प्रभावित होकर अपना आभार भी प्रगट किया कि उन्हें इस क्लब और रोटरी इंटरनेशनल के विषय में जानकारियां प्राप्त हो सकीं। इसी क्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ प्रमोद कुमार ने रोटरी फाउंडेशन पर प्रकाश डाला और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स प्रदीप मुख़र्जी और सतपाल गुलाटी ने आशीर्वचनों से क्लब को सम्बोधित किया। रोटरी इलाहाबाद मिड टाऊन अपनी प्रतिभाओं, प्रख्यात गणमान्य सदस्यों और उनके सेवा के प्रति तत्परता के लिए जाना जाता है और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री प्रदीप मुख़र्जी के रोटरी इंटरेनशनल डाइरेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा को एक सुर में क्लब की स्वीकृति मिलने के बाद क्लब के संस्थापना समारोह में एक नए गौरव और उपलब्धि की आशा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूर्व अध्यक्ष नीरज भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर्स पूनम गुलाटी, पूनम रे, यशवंत माहेश्वरी, क्लब ट्रेनर विनायक टंडन, रोटरी रॉयल्स क्लब की पूर्व अध्यक्षा देव प्रिया मुख़र्जी और इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी तलवार के अलावा अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
समारोह के द्वितीय चरण में कालर सेरेमनी के अंतर्गत इस वर्ष के क्लब अध्यक्ष पंकज जैन को तात्कालिक पूर्व अध्यक्ष डॉ दिव्या ने तथा क्लब सचिवा राधा सक्सेना को जॉइंट सचिव सौरभ पुरी ने कालर पहना कर पद भार ग्रहण कराया। श्री पंकज जैन ने अपने बोर्ड और नयी टीम से क्लब को परिचित कराया। श्री पंकज जैन के अनुसार इस वर्ष ज़्यादा से ज़्यादा प्रोजेक्ट करके सामुदायिक एवं सामाजिक विकास के मद्देनज़र नवीन योजनाओं पर ज़ोर डाला जाएगा ताकि समसामयिक आवश्यकताओं को तात्कालिक रूप से समाधान और निवारण कर श्रेष्ठ सेवा कार्य किये जा सकें। मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस श्रीमती मंजू रानी सिंह चौहान ने अपने सम्भाषण में न केवल रोटरी लीडर्स को बधाइयाँ दीं बल्कि क्लब में होने वाली नियमित गतिविधियों और सेवा प्रोजेक्ट्स से प्रभावित होकर अपना आभार भी प्रगट किया कि उन्हें इस क्लब और रोटरी इंटरनेशनल के विषय में जानकारियां प्राप्त हो सकीं। इसी क्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ प्रमोद कुमार ने रोटरी फाउंडेशन पर प्रकाश डाला और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स प्रदीप मुख़र्जी और सतपाल गुलाटी ने आशीर्वचनों से क्लब को सम्बोधित किया। रोटरी इलाहाबाद मिड टाऊन अपनी प्रतिभाओं, प्रख्यात गणमान्य सदस्यों और उनके सेवा के प्रति तत्परता के लिए जाना जाता है और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री प्रदीप मुख़र्जी के रोटरी इंटरेनशनल डाइरेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा को एक सुर में क्लब की स्वीकृति मिलने के बाद क्लब के संस्थापना समारोह में एक नए गौरव और उपलब्धि की आशा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूर्व अध्यक्ष नीरज भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर्स पूनम गुलाटी, पूनम रे, यशवंत माहेश्वरी, क्लब ट्रेनर विनायक टंडन, रोटरी रॉयल्स क्लब की पूर्व अध्यक्षा देव प्रिया मुख़र्जी और इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी तलवार के अलावा अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
Also read