रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने मनाया मिड्टाउन के वरिष्ठ दिग्गजों संग स्वर्णिम रोटरी पल

0
129

Rotary Allahabad Midtown celebrates golden Rotary moment with senior stalwarts of Midtown

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज ।  नए सदस्य निधि अग्रहरी, मनोज अग्रहरी, नीरज अरोरा और विम्मी अरोरा के इंडक्शन के साथ १० अगस्त को होटल यात्रिक में शाम ५ बजे माहौल प्रेरणादायक हो गया जब  क्लब के नवीन प्रोजेक्ट “गोल्डन मोमेंट्स विद स्टेलवर्ट्स ऑफ़ मिड टाउन” का क्लब सचिव राधा सक्सेना और प्रोग्राम चेयरमैन गीतिका अग्रवाल द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है रोटरी के वरिष्ठ सदस्यों एवं दिग्गजों की वर्षों की रोटरी यात्रा और अनुभवों को उन्हीं से सुनना और प्रेरणा लेना है। प्रथम चरण में क्लब के ६ वरिष्ठ सदस्य तथा शहर के गणमान्य जन आशीष अग्रवाल, डॉ बृज बिहारी अग्रवाल,  प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजीव महेश्वरी, श्री विनायक टंडन और डॉ वंदना बंसल ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई जिसके बाद क्लब अध्यक्ष पंकज जैन के स्वागत भाषण, नए सदस्यों के इंडक्शन के साथ ३१ जुलाई को अंकिता महेश्वरी और मनु सक्सेना के चेयरमैनशिप मे आयोजित ट्रेजर हंट तंबोला के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की उत्कृष्टता रोटरी अनुभवों की साझेदारी रही जिसने सभी प्रतिभागियों को भाव विभोर कर दिया। राधा सक्सेना के क्लब घोषणा और सौरभ पुरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here