रोशनी यादव ने आलापुर एसडीएम की संभाली कमान

0
256

 

अवधनामा संवाददाता

शासन की प्राथमिकता ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता: रोशनी यादव
आलापुर अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील की पहली महिला एसडीएम बनी रोशनी यादव ने आज आलापुर तहसील आकर अपना विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। नवागत एसडीएम रोशनी यादव का सहकर्मियों ने पुष्पगुच्छ एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। वर्ष 2016 बैच की पीसीएस रोशनी यादव सीमावर्ती आजमगढ़ जिले की मूल निवासिनी है। वह अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर में अपर उप जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थी। कल जिलाधिकारी सैमुअल पौल एन ने उनका स्थानांतरण आलापुर में बतौर उपजिलाधिकारी कर दिया था जिसके बाद आज मंगलवार को उन्होंने तहसील मुख्यालय आलापुर आकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव अमरदेव सिंह राहुल सिंह समेत अन्य आधीनस्थो से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बाबत जानकारी लिया तथा मातहतों से उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात तो किया ही साथ ही साथ फरियादियों की लिखित व मौखिक समस्याएं सुन उसके निराकरण का भी निर्देश मातहतों को दिया। बाद में पत्रकारों से मुखातिब रोशनी यादव ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकता है वही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है शासन की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाएगा साथ ही साथ फरियादियों की समस्या का भी समाधान कराया जाएगा। वादकारिर्यों के लिए सस्ते सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने के लिए सतत प्रयास किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here