नई दिल्ली : (New Delhi) इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी जड़ने वाले इंग्लैंड (England ) के पहले कप्तान बन गए हैं।
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (England) की ओर से 7 कप्तानों ने एक बार दोहरा शतक (Double century) जड़ा था। गॉल टेस्ट के तीसरे दिन रूट (Root) ने 291 गेंदों पर दोहरा शतक (Double century) लगाया। रूट (Root) के टेस्ट करियर का ओवरऑल (Overall ) ये चौथा दोहरा शतक (Fourth double century ) है। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया।
रूट रह गए भौचक्का (Anguish) 17 वर्ष (17 years) के बोलर (Boller) नसीम (Naseem ) की ऐसी गेंद,
बेयरस्टो और लॉरेंस के साथ रूट ने की शतकीय साझेदारी
30 वर्षीय (30 years old) रूट (Root) ने डेन लॉरेंस (Dan Lawrence) के साथ चौथे विकेट (Fourth wicket) के लिए 173 रन जोड़े वहीं जॉनी बेयरस्टो (Johnny bairstow) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी (Partnerships ) की। रूट (Root) ने जोस बटलर (Jose butler) के साथ 113 गेंदों पर 68 रन जोड़े।
श्रीलंका (Sri Lanka) की पहली पारी 135 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में मेहमान इंग्लैंड (England) ने रूट (Root) की डबल सेंचुरी (Double century ) के दम पर पहली पारी (Shift ) में 8 विकेट (8 wickets) पर 403 रन (Run) बना लिए हैं। रूट (Root) 312 गेंदों (Balls )पर 223 रन (Run) बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड (England) की बढ़त (Edge) 268 रन (Run) की हो गई है।
रूट के 8000 टेस्ट रन पूरे
रूट (Root) ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 8000 रन भी पूरे कर लिए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड (England) के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। मॉडर्न क्रिकेट (Modern cricket )के श्रेष्ठ बल्लेबाजों (Best batsmen ) में शुमार रूट (Shumaar Root) ने ये कारनामा (Exploits) अपने 98वें टेस्ट (Test) में किया। रूट (Root) ने इससे पहले 97 टेस्ट मैच (Test Match ) में कुल 7823 रन (Run) बनाए थे जिसमें 17 शतक (Century) और 49 अर्धशतक (Half acentury) शामिल है।